छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने अमरवाड़ा और हर्रई क्षेत्र में प्रचार किया. उन्होंने कहा कि "जब मैं दौरा करके छिंदवाड़ा लौटता था तो कपड़े मिट्टी से सन जाते थे, पक्की सड़कें नहीं थीं, कोई आवेदन लिखने वाला नहीं मिलता था. भोपाल और नागपुर के लोग छिंदवाड़ा को नहीं जानते थे, कहते थे कौन सा छिंदवाड़ा है. अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है छिंदवाड़ा."
कमलनाथ बोले छिंदवाड़ा की एक अलग पहचान है
छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ
![Kamal Nath campaign for Lok Sabha Election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-02-2024/mp-chh-02-kamalnath-election-campion-dry-7204291_15022024202056_1502f_1708008656_1074.jpg)
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारा छिंदवाड़ा किसी पहचान का मोहताज नहीं है, आप कहीं भी चले जाइये, सिर उठाकर कह सकते हैं कि हम छिंदवाड़ा से हैं. आज छिंदवाड़ा की एक अलग पहचान है और यह पहचान भी आप सभी के सहयोग, प्यार और सोच से बनी है, जिसका श्रेय भी मैं आप लोगों को ही देना चाहता हूं. पूर्व सीएम ने कहा कि यहां उपस्थित बुजुर्गों को देखकर मुझे मेरी जवानी याद आती है, इन्होंने भी अपनी आंखों से बदलते हुये हर हालात को देखा है किस तरह हाईवे बने और ग्रामीण सड़कों का विस्तार हुआ है. हम धीरे-धीरे आगे बढ़े, किन्तु अभी सफर लम्बा है जिसे हम सभी को मिलकर तय करना है.
![kamal nath in chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-02-2024/mp-chh-02-kamalnath-election-campion-dry-7204291_15022024202056_1502f_1708008656_451.jpg)
नकुलनाथ बोले छिंदवाड़ा से 42 साल पुराना पारिवारिक संबंध है
सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि "हमारा 42 वर्ष पुराना पारिवारिक संबंध है जिसे नई पीढ़ी को बताना होगा. अब यह संबंध दो पीढ़ियों से जुड़कर और मजबूत हो चुका है. छिंदवाड़ा जिले में हाईवे, रिंग रोड, ग्रामीण सड़कें, सुचारू पेयजल के इंतजाम और बड़े जलाशय व तालाबों का निर्माण कमलनाथ जी ने अपने केन्द्रीय मंत्रित्व कार्यकाल में पूर्ण कराये हैं. मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा. कमलनाथ के मार्गदर्शन में हम मिलकर जिले के विकास को पूरी गति से आगे बढ़ायेंगे यह मेरा आपसे वादा है." उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जोश भरते हुये कहा कि वे यह कतई ना सोचें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है तो काम नहीं होंगे, पहले की तरह ही सभी कार्य होंगे. आगामी कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होंगे, आप सभी को अभी से जुटना है और इसके लिये पूर्व से कार्ययोजना तैयार करें ताकि चुनाव के दौरान कार्य करने में आसानी हो.
ये भी पढ़ें: |
लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी मैं आपके कांधों पर डाल रहा हूं- नकुलनाथ
सांसद नकुलनाथ कहा कि "आप सभी के परिश्रम, शक्ति और जागरूक जनता के प्यार व आशीर्वाद से हमने मोहखेड़ सौंसर व मोहखेड़ पांढुर्ना विधानसभा में जीत का परचम लहराया है, इसके लिये मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं. आपकी लगन और मेहनत को देखकर आज मैं लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी भी आपके कांधों पर डाल रहा हूं. मुझे पूरा विश्वास ही नहीं बल्कि ठोस भरोसा भी है कि आप सभी की एकजुटता से लोकसभा चुनाव में सौंसर व पांढुर्ना से मुझे रिकॉर्ड मत प्राप्त होंगे."