ETV Bharat / state

संगठन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए डोटासरा ने की यह घोषणा

Congress Organization Change, लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी अब अपने संगठन को मजबूत करते हुए बाड़मेर जिले की कार्यकारिणी में 25 फीसदी बढ़ोतरी करके कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देगी. कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी घोषणा बाड़मेर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान की.

पीसीसी चीफ डोटासरा
पीसीसी चीफ डोटासरा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 1:13 PM IST

पीसीसी चीफ डोटासरा

बाड़मेर. संगठन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पीसीसी चीफ डोटासरा ने बड़ी घोषणा की है. गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बाड़मेर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताओं को लाइन पर लाने का काम कार्यकर्ताओं का है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब तक वे प्रदेश अध्यक्ष हैं तब तक जो कार्यकर्ता कहेगा, वो काम होगा. चाहे पार्टी के नेता चाहे या ना चाहे. डोटासरा ने कहा कि अगर कार्यकर्ता का काम होगा तो नेता अपने आप लाइन पर रहेगा.

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि इस मंच पर प्रदेश प्रभारी बैठे हैं. डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी की अनुमति लेते हुए कहा कि बाड़मेर की इस धरती से कार्यकर्ता सम्मान के लिए राहुल गांधी का अभियान है कि कार्यकर्ता की भागीदारी पार्टी और संगठन में निश्चित हो. डोटासरा ने तमाम ब्लॉक, जिला, मंडल के ऊपर जिला स्तर से लेकर नीचे तक जो कार्यकारिणी की संख्या निर्धारित है. उसमें 25 फीसदी विस्तार की घोषणा करता हूं.

पढ़ें : राजस्थान में भाजपा की 'पर्ची सरकार' ? डोटासरा ने दिया जवाब, खुद सुनिए

उन्होंने कहा कि जिले में 70 प्लस की कार्यकारिणी है. उसमें 25 फीसदी कार्यकर्ताओं को और पदाधिकारी बनाएंगे. डोटासरा ने आगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन से जोड़कर कार्यकर्ताओं को ताकत देंगे. कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव के पत्थर हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग सही और समझ करके फैसला करोगे तो यह लोकतंत्र और देश बचेगा.

इस दौरान डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप टिकट को लेकर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकट का फैसला आलाकमान करता है. नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय से करता है, लेकिन फैसला होने के बाद हर आदमी अगल-अगल सुर में बोलने लग जाता है. वो बात ठीक नहीं है. कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए डोटासरा ने कहा कि यह सब छोड़ना पड़ेगा. टिकट का फैसला होने के बाद सबका अधिकार बनता है मिलकर एकजुटता से पार्टी को मजबूत बनाएं.

पीसीसी चीफ डोटासरा

बाड़मेर. संगठन में कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पीसीसी चीफ डोटासरा ने बड़ी घोषणा की है. गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को बाड़मेर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताओं को लाइन पर लाने का काम कार्यकर्ताओं का है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब तक वे प्रदेश अध्यक्ष हैं तब तक जो कार्यकर्ता कहेगा, वो काम होगा. चाहे पार्टी के नेता चाहे या ना चाहे. डोटासरा ने कहा कि अगर कार्यकर्ता का काम होगा तो नेता अपने आप लाइन पर रहेगा.

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि इस मंच पर प्रदेश प्रभारी बैठे हैं. डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी की अनुमति लेते हुए कहा कि बाड़मेर की इस धरती से कार्यकर्ता सम्मान के लिए राहुल गांधी का अभियान है कि कार्यकर्ता की भागीदारी पार्टी और संगठन में निश्चित हो. डोटासरा ने तमाम ब्लॉक, जिला, मंडल के ऊपर जिला स्तर से लेकर नीचे तक जो कार्यकारिणी की संख्या निर्धारित है. उसमें 25 फीसदी विस्तार की घोषणा करता हूं.

पढ़ें : राजस्थान में भाजपा की 'पर्ची सरकार' ? डोटासरा ने दिया जवाब, खुद सुनिए

उन्होंने कहा कि जिले में 70 प्लस की कार्यकारिणी है. उसमें 25 फीसदी कार्यकर्ताओं को और पदाधिकारी बनाएंगे. डोटासरा ने आगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन से जोड़कर कार्यकर्ताओं को ताकत देंगे. कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव के पत्थर हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग सही और समझ करके फैसला करोगे तो यह लोकतंत्र और देश बचेगा.

इस दौरान डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप टिकट को लेकर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकट का फैसला आलाकमान करता है. नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय से करता है, लेकिन फैसला होने के बाद हर आदमी अगल-अगल सुर में बोलने लग जाता है. वो बात ठीक नहीं है. कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए डोटासरा ने कहा कि यह सब छोड़ना पड़ेगा. टिकट का फैसला होने के बाद सबका अधिकार बनता है मिलकर एकजुटता से पार्टी को मजबूत बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.