लखनऊ: Lok Sabha Election 2024 Fourth Phase Polling: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर यूपी पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों व एसएसपी तथा आईजी और डीआईजी को शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अलर्ट किया है.
बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं. तीन चरणों का चुनाव हो चुका है. सोमवार को सुबह चौथे चरण का चुनाव होना है. चतुर्थ चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न हो इसको लेकर डीजीपी ने वृहद पुलिस प्रबन्ध किया है.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि चतुर्थ चरण का मतदान सोमवार को प्रदेश के 13 लोकसभा क्षेत्रों शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर तथा बहराइच के 16,325 मतदान केंद्रों के 26,588 मतदेय स्थलों पर होगा.
चतुर्थ चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 8209 निरीक्षक और उपनिरीक्षक तथा 65500 मुख्य आरक्षी और आरक्षी तथा 45976 होमगार्ड्स और 44 कम्पनी पीएसी बल तथा 239 कम्पनी केंद्रीय बल जिसमें बीएसएफ और आईटीबीपी तथा सीआरपीएफ तथा सीआईएसएफ और एसएसबी तथा आरपीएफ को लगाया गया है.
डीजीपी ने बताया कि चतुर्थ चरण के चुनाव को लेकर जिलों में 525 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 465 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 51 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी और सतर्कता तथा चेकिंग की जा रही है.
प्रदेश के सभी जिलों में कुल 1964 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1814 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 371 क्यूआरटी टीमों का गठन कर निरंतर चेकिंग व प्रवर्तन की कार्रवाई की जा रही है. सभी जिलों के अभिसूचना तन्त्र तथा सोशल मीडिया सेल को सक्रिय और सतर्क किया गया है.
डीजीपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित चुनाव प्रकोष्ठ और नियंत्रण कक्ष तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेन्टर तथा यूपी 112 के जरिए सभी जिलों से समन्वय व सूचनाओं को साझा कर लगातार अनुभवण किया जा रहा है. इसके अलावा अतिरिक्त फोर्स मल्टीप्लायर के रूप में 10788 ग्राम चौकीदार व 915 पीआरडी जवान भी लगाए गए हैं.
डीजीपी ने बताया कि इसके अतिरिक्त समस्त जिलों में 230 कम्पनी पीएसी बल, 08 कम्पनी यूपीएसएसएफ, 03 कम्पनी एसडीआरएफ, राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल सामान्य कानून व्यवस्था व सुरक्षा ड्यूटी हेतु निरन्तर व्यवस्थापित रहेंगे.
डीजीपी ने बताया कि 13 जिलों में से जनपद खीरी तथा बहराइच के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 36 बैरियर तथा जनपद इटावा के अन्तर्राज्यीय सीमा पर 05 बैरियर स्थापित कर अनवरत सघन चेकिंग करायी जा रही है.
इसके अलावा निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त जनपदों में 340 अंतर्जनपदीय बैरियर भी स्थापित किये गये हैं. प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 2192 बैरियर स्थापित किये गये हैं. समस्त बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कराकर निरन्तर निगरानी, चौकसी व प्रभावी चेंकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; मतदान की तैयारी पूरी, बस कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग
ये भी पढ़ेंः चौथे चरण का रण; 13 सीट पर आज फैसले का दिन, क्या अखिलेश यादव पत्नी डिंपल की हार का ले पाएंगे बदला