ETV Bharat / state

गहलोत बोले- वैभव युवा हैं, शिक्षित हैं, जनता को सौंप रहा हूं, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार की शाम को सांचौर जिला मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैभव युवा हैं, शिक्षित हैं. मैं उसे जनता को सौंप रहा हूं. सांचौर में कांग्रेस की लहर है. उन्होंने कहा कि आज देश में जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है.

Former CM Ashok Gehlot
Former CM Ashok Gehlot
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 8:11 PM IST

सांचौर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सांचौर पहुंचे और जालोर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने सांचौर को जिला बनाया और इसके विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वैभव युवा हैं, शिक्षित हैं. मैं उसे जनता को सौंप रहा हूं. वह हर सुख-दुख में सांचौर की जनता के साथ रहेंगे. यहां के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. उन्हें पूरा भरोसा है कि सांचौर इस बार कांग्रेस को वोट देने में रिकॉर्ड कायम करेगा.

लोकतंत्र खतरे में, मतदाता ही इसे बचा सकता : गहलोत ने आरोप लगाया कि आज देश में जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी संवैधानिक संस्थाओं का केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है. माहौल खराब हो गया है और देश में लोकतंत्र खतरे में है. मतदाता ही लोकतंत्र को बचा सकता है.

पढ़ें. कांग्रेस नेता भाजपा का प्रचार कर रहे, मेरी पार्टी में होते तो धक्के मारकर निकाल देता : हनुमान बेनीवाल

कांग्रेस सरकार ने जनता का ध्यान रखा : उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने आमजन के हितों के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, अन्नपूर्णा राशन किट, घरेलू उपभोक्ता के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली जैसी तमाम योजनाएं चलाईं. किसानों का पूरा ध्यान रखा. अलग से किसान बजट दिया गया. 2000 यूनिट फ्री बिजली भी किसानों को दी गई, लेकिन भाजपा सरकार ने क्या किया? वह कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर रहे हैं. पिछले 20 साल से जालोर, सांचौर, सिरोही क्षेत्र में भाजपा का सांसद रहा, लेकिन किसी ने यहां के विकास की सुध नहीं ली.

गहलोत ने सांचौर को बहुत कुछ दिया: पूर्व विधायक सुखराम बिश्नोई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने सांचौर के विकास के लिए काफी काम किए हैं. सांचौर को नर्मदा का पानी देना, सांचौर को जिला बनाना, 120 से अधिक स्कूल खोलना और यहां 5 कॉलेज बनवाना, यह सब अशोक गहलोत सरकार की देन है. गौसेवा के लिए भी अशोक गहलोत सरकार ने 3000 करोड़ का अनुदान दिया. सांचौर के लोगों को अब वैभव को जिताना है. गहलोत सरकार ने काफी कुछ सांचौर के लिए किया है, उसका कर्ज उतारना है. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रभारी हेम सिंह शेखावत, किशनाराम बिश्नोई, मनमोहन सिंह राव आदि मौजूद थे.

सांचौर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सांचौर पहुंचे और जालोर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने सांचौर को जिला बनाया और इसके विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि वैभव युवा हैं, शिक्षित हैं. मैं उसे जनता को सौंप रहा हूं. वह हर सुख-दुख में सांचौर की जनता के साथ रहेंगे. यहां के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. उन्हें पूरा भरोसा है कि सांचौर इस बार कांग्रेस को वोट देने में रिकॉर्ड कायम करेगा.

लोकतंत्र खतरे में, मतदाता ही इसे बचा सकता : गहलोत ने आरोप लगाया कि आज देश में जाति-धर्म के आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी संवैधानिक संस्थाओं का केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है. माहौल खराब हो गया है और देश में लोकतंत्र खतरे में है. मतदाता ही लोकतंत्र को बचा सकता है.

पढ़ें. कांग्रेस नेता भाजपा का प्रचार कर रहे, मेरी पार्टी में होते तो धक्के मारकर निकाल देता : हनुमान बेनीवाल

कांग्रेस सरकार ने जनता का ध्यान रखा : उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने आमजन के हितों के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, अन्नपूर्णा राशन किट, घरेलू उपभोक्ता के लिए 100 यूनिट फ्री बिजली जैसी तमाम योजनाएं चलाईं. किसानों का पूरा ध्यान रखा. अलग से किसान बजट दिया गया. 2000 यूनिट फ्री बिजली भी किसानों को दी गई, लेकिन भाजपा सरकार ने क्या किया? वह कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर रहे हैं. पिछले 20 साल से जालोर, सांचौर, सिरोही क्षेत्र में भाजपा का सांसद रहा, लेकिन किसी ने यहां के विकास की सुध नहीं ली.

गहलोत ने सांचौर को बहुत कुछ दिया: पूर्व विधायक सुखराम बिश्नोई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने सांचौर के विकास के लिए काफी काम किए हैं. सांचौर को नर्मदा का पानी देना, सांचौर को जिला बनाना, 120 से अधिक स्कूल खोलना और यहां 5 कॉलेज बनवाना, यह सब अशोक गहलोत सरकार की देन है. गौसेवा के लिए भी अशोक गहलोत सरकार ने 3000 करोड़ का अनुदान दिया. सांचौर के लोगों को अब वैभव को जिताना है. गहलोत सरकार ने काफी कुछ सांचौर के लिए किया है, उसका कर्ज उतारना है. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रभारी हेम सिंह शेखावत, किशनाराम बिश्नोई, मनमोहन सिंह राव आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.