जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जयपुर शहर लोकसभा और जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान दलों का अंतिम रेंडमाइजेशन बुधवार को हुआ. भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित रेंडमाइजेशन में मतदान केन्द्रवार कार्यकारी मतदान दलों और आरक्षित मतदान दलों का निर्धारण किया गया. जयपुर शहर की दोनों लोकसभा सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण पर चुनाव कराने के लिए 4 हजार से अधिक पोलिंग पार्टियां गुरुवार को रवाना होंगी.
जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिले की जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के लिए तीन जगह चिन्हित की गई हैं, जहां से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. तीनों जगह से 4 हजार 213 पोलिंग पार्टियां दो पारियों में रवाना होंगी. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव करवाएंगे.
पढे़ं. थम गया पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव का शोर, अब डोर टू डोर होगा संपर्क
भवानी निकेतन कॉलेज से पहली पारी सुबह 7 से 10 बजे के बीच चौमूं, फुलेरा, झोटवाड़ा के मतदान दल और दूसरी पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आमेर, विद्याधर नगर, सिविल लाइंस के मतदान दल रवाना होंगे. जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से प्रथम पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा और द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे. राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में बगरू, किशनपोल और चाकसू और द्वितीय पारी में सांगानेर, आदर्श नगर और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे.
दौसा लोकसभा क्षेत्र में शामिल बस्सी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां द्वितीय पारी में जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय और चाकसू विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में रवाना होंगी. सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल जयपुर की चौमूं विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियां भवानी निकेतन छात्र कॉलेज से सुबह रवाना होंगी. रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक कामिनी चौहान रतन और दिलराज सिंह सहित जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक सहित संबंधित विभागों और प्रकोष्ठों के अधिकारी मौजूद रहे.