अंबाला: शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न हुआ. हरियाणा की सभी दस सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में इस बार 62.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बीच अंबाला में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया.
अंबाला के 152 नंबर बूथ पर जब युवक वोट करने पहुंचा तो पता चला कि उसके नाम से कोई और वोट डालकर चला गया.
अंबाला में फर्जी वोटिंग: जब युवक ने शिकायत की तो अधिकारियों ने कहा कि अभी जांच कर रहे हैं. 152 नंबर बूथ पर वोट डालने पहुंचे पुनीत ने बताया कि वो वोट डालने पहुंचा, तो बूथ पर उसे पता चला कि उसका वोट पोल हो चुका है. इसके बाद अपने आप को वोट डालने से वंचित वोटर ने अधिकारियों से इस बारे में बात की, तो अधिकारियों ने कहा कि गलती हो जाती है. जांच की जा रही है. 152 नंबर बूथ के इंचार्ज ऑफिसर से जब इस बारे में बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा इस बूथ पर पुनीत नाम के दो मतदाता हैं और दोनों की वोट वोट डल चुकी है. फिलहाल जांच की जा रही है.
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले जींद जिले से जुलाना विधानसभा क्षेत्र के कमाच खेड़ा गांव में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई. कमाच खेड़ा गांव में एकमात्र 196 नंबर बूथ बनाया गया था. जिसमें पूरे गांव के मतदाता वोट डाल रहे थे. वोटर लिस्ट से 27 लोगों के नाम नहीं मिले. जिस पर 27 मतदाताओं को बिना वोट डाले ही बैरंग लौटना पड़ा. बूथ पर कुल 1228 मतदाता हैं. जिनमें 690 पुरुष और 538 महिला वोटर हैं. 1228 मतदाताओं में से 27 मतदाताओं के नाम कटे होने से गांव में रोष बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि वो दो घंटे लाइन में खड़े रहे. इसके बाद भी उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बूथ पर मौजूद अधिकारियों से भी, लेकिन आश्वासन ही उनके हाथ लगा.