मधुबनीः बिहार के मधुबनी लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक फर्जी वोटर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मामला मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के बिस्फी का है. फर्जी वोट करने के आरोप में युवक से पूछताछ की जा रही है.
तीन बूथ पर फर्जी वोट की कोशिशः जानकारी के मुताबिक बिस्फी विधानसभा के बूथ संख्या 149, 150, 151 पर फर्जी वोटिंग करने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के मुताबिक एक युवक फर्जी तरीके से वोट डालने की कोशिश कर रहा था. बिस्फी थानाध्यक्ष नेतृत्व कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया और उसे गहन पूछताछ की जा रही हैं. इसकी पुष्टि बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने की.
युवक को थाने में रखी है पुलिसः बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया एक युवक के द्वारा फर्जी तरीके से वोट की शिकायत मिली थी. पुलिस पूछताछ के लिए थाना में रखा है. युवक के पास आधार कार्ड, वोटर पर्ची और आईकार्ड बरामद किया है. फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगी है. इसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.
"सूचना मिली थी कि एक युवक फर्जी तरीके से वोट करने की कोशिश कर रहा है. इसकी सूचना मिलने के बाद युवक को हिरासत में लेकर थाना में रखा गया है. चुनाव संपन्न होने के बाद उससे पूतताछ की जाएगी." -अविनाश कुमार, बिस्फी थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः
- मधुबनी में 3 बजे तक 43.77 परसेंट वोटिंग, DM और SP ने बूथ संख्या 52 पर डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील - VOTING IN MADHUBANI
- मधुबनी में 11 बजे तक नहीं पड़ा एक भी वोट, 4 घंटे देर से शुरू हुई वोटिंग, आखिर क्यों नाराज थे मतदाता? - Voting in Madhubani
- मधुबनी में मतदान के दौरान 2 लोग हिरासत में, संदिग्ध गतिविधि के कारण पुलिस ने पकड़ा - Voting In Madhubani