ETV Bharat / state

गाजियाबाद Polling Updates; शाम पांच बजे तक 48.21% वोटिंग, भाजपा प्रत्याशी ने डाला वोट; वोटरों में गजब का उत्साह - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

गाजियाबाद लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान (Lok Sabha Election 2024) शुरू हुआ. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 8:05 AM IST

Updated : Apr 26, 2024, 6:13 PM IST

गाजियाबाद : गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कवि नगर स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. अतुल गर्ग मतदान केंद्र पर मतदान करने वाले पहले मतदाता बने. मतदान के बाद अतुल गर्ग ने कहा कि 1971 से अब तक मैने हमेशा मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया है. पोती पोता भी मतदान प्रक्रिया को देख सकें और इसका महत्व समझ सके इसलिए उन्हें भी साथ लाया हूं. जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वास्त हूं. सुबह नौ बजे तक जिले में 10.67% वोटिंग हो चुकी है. सुबह 11 बजे 23.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. दोपहर एक बजे तक जिले में 33.99 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 3 बजे तक 41.13 % वोटिंग हो चुकी है. वहीं पांच बजे तक 48.21 प्रतिशत मतदान हुआ है.

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की स्थिति
महिला मतदाता1302082
पुरुष मतदाता 1599976
कुल मतदाता2902231
पहली बार वोट डालने वाले मतदाता26829
85 प्लस मतदाता 13985 (As on 8 April 2024)
100 प्लस मतदाता416 (As on 8 April 2024)

देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में गाजियाबाद लोकसभा सीट की गिनती होती है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा था लेकिन, फिलहाल इस सीट को भाजपा का गढ़ बताया जाता है. गाजियाबाद लोकसभा सीट से फिलहाल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 8 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 6 प्रत्याशी निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरे हैं.

मतदाता बढ़े, लेकिन घट गया मतदान प्रतिशत
2014 में मतदान प्रतिशत56.96
2019 में मतदान प्रतिशत55.83


गाजियाबाद लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले गाजियाबाद के लोग हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट किया करते थे. गाजियाबाद लोकसभा में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में लोनी विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा, साहिबाबाद विधानसभा, गाजियाबाद विधानसभा और धौलाना विधानसभा शामिल है.

कब-कब कांग्रेस हुई जीत
1957 कृष्ण चंद्र शर्मा, कांग्रेस
1962 कमला चौधरी, कांग्रेस
1971 बीपी मौर्य, कांग्रेस
1984 के एन सिंह, कांग्रेस
2004 सुरेंद्र प्रकाश गोयल, कांग्रेस

2014 लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद में 56.96 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 की लोकसभा चुनाव में ये आंकड़ा और कम हो गया. 2019 में 55.83 प्रतिशत मतदान हुआ. 2014 की तुलना में 2019 में गाजियाबाद में मतदाताओं की संख्या में इजाफा तो हुआ लेकिन, मतदान प्रतिशत बढ़ने के बजाय और घट गया.

कब-कब जीती भाजपा
1991 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
1996 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
1998 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
1999 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
2009 राजनाथ सिंह, भाजपा
2014 वीके सिंह, भाजपा
2019 वीके सिंह, भाजपा

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 29 लाख 2 हजार 31 हैं. जिसमें से पुरुष मतदाता 15 लाख 99 हजार 976 हैं जबकि, महिला मतदाता 13 लाख 2 हजार 82 हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 26,829 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें : अमरोहा लोकसभा सीट, चार विधानसभाओं की 910 केंद्रों पर वोटिंग शुरू, भाजपा प्रत्याशी ने भी किया मतदान - Amroha Lok Sabha Seat Voting

यह भी पढ़ें : मथुरा Polling Updates; सात बजते ही शुरू हुआ लोकतंत्र का महापर्व, बूथों पर पहुंचने लगे वोटर - Lok Sabha Election 2024

गाजियाबाद : गाजियाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कवि नगर स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. अतुल गर्ग मतदान केंद्र पर मतदान करने वाले पहले मतदाता बने. मतदान के बाद अतुल गर्ग ने कहा कि 1971 से अब तक मैने हमेशा मतदान केंद्र पर पहुंचकर सबसे पहले मतदान किया है. पोती पोता भी मतदान प्रक्रिया को देख सकें और इसका महत्व समझ सके इसलिए उन्हें भी साथ लाया हूं. जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वास्त हूं. सुबह नौ बजे तक जिले में 10.67% वोटिंग हो चुकी है. सुबह 11 बजे 23.19 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. दोपहर एक बजे तक जिले में 33.99 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 3 बजे तक 41.13 % वोटिंग हो चुकी है. वहीं पांच बजे तक 48.21 प्रतिशत मतदान हुआ है.

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की स्थिति
महिला मतदाता1302082
पुरुष मतदाता 1599976
कुल मतदाता2902231
पहली बार वोट डालने वाले मतदाता26829
85 प्लस मतदाता 13985 (As on 8 April 2024)
100 प्लस मतदाता416 (As on 8 April 2024)

देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में गाजियाबाद लोकसभा सीट की गिनती होती है. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा था लेकिन, फिलहाल इस सीट को भाजपा का गढ़ बताया जाता है. गाजियाबाद लोकसभा सीट से फिलहाल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 8 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 6 प्रत्याशी निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरे हैं.

मतदाता बढ़े, लेकिन घट गया मतदान प्रतिशत
2014 में मतदान प्रतिशत56.96
2019 में मतदान प्रतिशत55.83


गाजियाबाद लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी. इससे पहले गाजियाबाद के लोग हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के लिए वोट किया करते थे. गाजियाबाद लोकसभा में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में लोनी विधानसभा, मुरादनगर विधानसभा, साहिबाबाद विधानसभा, गाजियाबाद विधानसभा और धौलाना विधानसभा शामिल है.

कब-कब कांग्रेस हुई जीत
1957 कृष्ण चंद्र शर्मा, कांग्रेस
1962 कमला चौधरी, कांग्रेस
1971 बीपी मौर्य, कांग्रेस
1984 के एन सिंह, कांग्रेस
2004 सुरेंद्र प्रकाश गोयल, कांग्रेस

2014 लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद में 56.96 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2019 की लोकसभा चुनाव में ये आंकड़ा और कम हो गया. 2019 में 55.83 प्रतिशत मतदान हुआ. 2014 की तुलना में 2019 में गाजियाबाद में मतदाताओं की संख्या में इजाफा तो हुआ लेकिन, मतदान प्रतिशत बढ़ने के बजाय और घट गया.

कब-कब जीती भाजपा
1991 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
1996 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
1998 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
1999 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
2009 राजनाथ सिंह, भाजपा
2014 वीके सिंह, भाजपा
2019 वीके सिंह, भाजपा

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 29 लाख 2 हजार 31 हैं. जिसमें से पुरुष मतदाता 15 लाख 99 हजार 976 हैं जबकि, महिला मतदाता 13 लाख 2 हजार 82 हैं. गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र में 26,829 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें : अमरोहा लोकसभा सीट, चार विधानसभाओं की 910 केंद्रों पर वोटिंग शुरू, भाजपा प्रत्याशी ने भी किया मतदान - Amroha Lok Sabha Seat Voting

यह भी पढ़ें : मथुरा Polling Updates; सात बजते ही शुरू हुआ लोकतंत्र का महापर्व, बूथों पर पहुंचने लगे वोटर - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 26, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.