ETV Bharat / state

आचार संहिता के दौरान अब तक 1 हजार 185 से ज्यादा अवैध हथियार जब्त, 1.55 लाख लाइसेंसी हथियार किए जमा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद अब तक प्रदेश में कोई हिंसक घटना नहीं हुई है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है. साथ ही इस रिपोर्ट में पुलिस प्रशासन की ओर से जब्त किए गए हथियारों का ब्योरा भी दिया गया है.

अवैध हथियार जब्त
अवैध हथियार जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 8:55 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लागू आचार संहिता के दौरान अब तक 1 हजार 185 से ज्यादा अवैध हथियार जब्त किए गए हैं, जबकि 1.55 लाख लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं. राजस्थान पुलिस प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने और चुनावी गतिविधियां शांतिपूर्वक चलाने के उद्देश्य से ये कार्रवाई की जा रही है.

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है. साथ ही इस रिपोर्ट में पुलिस प्रशासन की ओर से जब्त किए गए हथियारों का ब्योरा भी दिया गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद 16 मार्च से प्रदेश में आचार संहिता लागू हुई. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस अवैध हथियारों और वांछित अपराधियों की धर पकड़, लाइसेंसी हथियारों को जमा करने और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने अब तक 1 हजार 185 अवैध हथियार जब्त किए हैं, जबकि 1.55 लाख से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं.

पढ़ें: राजनीतिक दलों के लिए प्रचार-प्रसार का समय निर्धारित, जानें किसे कितना मिला समय - Lok Sabha Election 2024

गुप्ता ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 1 हजार 185 अवैध हथियारों के साथ ही 2 हजार 303 कारतूस, 4 हजार 129 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 7 आईईडी (बम) जब्त किए गए हैं. एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पर छापे की कार्रवाई भी की गई है. साथ ही, प्रदेश भर में कुल 1 लाख 62 हजार 777 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 1 लाख 55 हजार 373 हथियार विभिन्न पुलिस थानों में जमा करवाए गए हैं. इसके अलावा 1 हजार 692 हथियार लाइसेंस निरस्त किए गए हैं और 51 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में 51 हजार 362 लोगों को अपराध प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं (107, 108, 110 एवं 151) के तहत पाबंद किया है. इसी तरह 1 लाख 18 हजार 688 लोगों को अपराध प्रक्रिया संहिता की इन धाराओं के साथ ही 109 और 116(3) धाराओं के तहत पाबंद भी किया है. इस अवधि में 16 लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) सहित अन्य धाराओं में प्रतिबंधित किया है.

पढ़ें: राजनेता ध्यान दें !, मतदान के अंतिम 48 घंटे के लिए निर्वाचन विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश, इन नियमों की करनी होगी पालना - Lok Sabha Elections 2024

बता दें कि राजस्थान पुलिस ने विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में 1 हजार 400 बस्तियों को संवेदनशील आबादी और 4 हजार 322 व्यक्तियों को गड़बड़ी फैलाने वाले संदिग्ध लोगों के रूप में चिह्नित किया है. साथ ही, प्रदेश में 299 अन्त:राज्य और 225 अंतर्राज्यीय पुलिस नाके लगाए हैं. स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव कराने और प्रलोभन, धन-बल रहित चुनाव के लिए राजस्थान में कुल 3 हजार 819 सतर्कता दल भी सक्रिय हैं. इन सतर्कता दल और निगरानी एजेंसियों ने मार्च और अप्रैल महीने में 760 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नशीली दवाएं, नकद राशि जब्त की है.

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लागू आचार संहिता के दौरान अब तक 1 हजार 185 से ज्यादा अवैध हथियार जब्त किए गए हैं, जबकि 1.55 लाख लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं. राजस्थान पुलिस प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने और चुनावी गतिविधियां शांतिपूर्वक चलाने के उद्देश्य से ये कार्रवाई की जा रही है.

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है. साथ ही इस रिपोर्ट में पुलिस प्रशासन की ओर से जब्त किए गए हथियारों का ब्योरा भी दिया गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के बाद 16 मार्च से प्रदेश में आचार संहिता लागू हुई. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस अवैध हथियारों और वांछित अपराधियों की धर पकड़, लाइसेंसी हथियारों को जमा करने और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने अब तक 1 हजार 185 अवैध हथियार जब्त किए हैं, जबकि 1.55 लाख से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा किए गए हैं.

पढ़ें: राजनीतिक दलों के लिए प्रचार-प्रसार का समय निर्धारित, जानें किसे कितना मिला समय - Lok Sabha Election 2024

गुप्ता ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 1 हजार 185 अवैध हथियारों के साथ ही 2 हजार 303 कारतूस, 4 हजार 129 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 7 आईईडी (बम) जब्त किए गए हैं. एक अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पर छापे की कार्रवाई भी की गई है. साथ ही, प्रदेश भर में कुल 1 लाख 62 हजार 777 लाइसेंसशुदा हथियारों में से 1 लाख 55 हजार 373 हथियार विभिन्न पुलिस थानों में जमा करवाए गए हैं. इसके अलावा 1 हजार 692 हथियार लाइसेंस निरस्त किए गए हैं और 51 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में 51 हजार 362 लोगों को अपराध प्रक्रिया संहिता की विभिन्न धाराओं (107, 108, 110 एवं 151) के तहत पाबंद किया है. इसी तरह 1 लाख 18 हजार 688 लोगों को अपराध प्रक्रिया संहिता की इन धाराओं के साथ ही 109 और 116(3) धाराओं के तहत पाबंद भी किया है. इस अवधि में 16 लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) सहित अन्य धाराओं में प्रतिबंधित किया है.

पढ़ें: राजनेता ध्यान दें !, मतदान के अंतिम 48 घंटे के लिए निर्वाचन विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश, इन नियमों की करनी होगी पालना - Lok Sabha Elections 2024

बता दें कि राजस्थान पुलिस ने विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में 1 हजार 400 बस्तियों को संवेदनशील आबादी और 4 हजार 322 व्यक्तियों को गड़बड़ी फैलाने वाले संदिग्ध लोगों के रूप में चिह्नित किया है. साथ ही, प्रदेश में 299 अन्त:राज्य और 225 अंतर्राज्यीय पुलिस नाके लगाए हैं. स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव कराने और प्रलोभन, धन-बल रहित चुनाव के लिए राजस्थान में कुल 3 हजार 819 सतर्कता दल भी सक्रिय हैं. इन सतर्कता दल और निगरानी एजेंसियों ने मार्च और अप्रैल महीने में 760 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नशीली दवाएं, नकद राशि जब्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.