नालंदा: बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. नालंदा जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने आगामी लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से हरदेव भवन के सभागार में समीक्षा बैठक की. सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गयी.
ईवीएम और वीवीपैट की सूचीः इस मौके पर जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि फर्स्ट लेवल चेकिंग के उपरांत ईवीएम, वीवीपैट की सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है. प्रशिक्षण के लिए चिह्नित अनुमंडल परिसर स्थित वेयरहाउस में रखी गई. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार निर्वाचन प्रचार अभियान के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन चुनाव प्रचार प्रसार में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न वस्तुओं की सेवाओं का बाजार सर्वेक्षण के पश्चात निर्धारित न्यूनतम दर का अनुमोदन भी किया गया.
"जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों स्टार प्रचारकों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करने लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं."- उप निर्वाचन पदाधिकारी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित डिस्पैच सेंटर: 171- अस्थावां, पेरू महतो सोमरी कॉलेज, पहाड़पुरा बिहारशरीफ. नालंदा 172 -बिहारशरीफ, सोगरा प्लस टू उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ, नालंदा. 173 - राजगीर(अनुसूचित जाति), आरडीएच उच्च विद्यालय, राजगीर. 174 - इस्लामपुर. 175- हिलसा , रामबाबू उच्च विद्यालय ,हिलसा. 176 -नालंदा, रास बिहारी हाई स्कूल, नगर पंचायत, नालंदा. 177 -हरनौत, सोगरा कॉलेज, बिहार शरीफ. बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में निर्धारित है.
बैठक में ये रहे उपस्थितः इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, राज्य आयकर आयुक्त, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल बीजेपी, आरजेडी, बीएसपी, लोजपा, सीपीएम माले के प्रतिनिधि गण सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में राजनीतिक दलों की संख्या कितनी है? कितने दल गंभीरता से लड़ते हैं चुनाव?
इसे भी पढ़ेंः चुनाव आयोग के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 साल पूरा करने वाले कर्मियों के तबादले की रिपोर्ट मांगी