ETV Bharat / state

बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा, बसपा और कांग्रेस एक्सपायरी डेट के राजनीतिक दल - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

अलीगढ़ में शुक्रवार को बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सपा की पीडीए का मतलब परिवार डेवलेपमेंट अथॉरिटी है.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 7:29 AM IST

LOK SABHA ELECTION 2024

अलीगढ़ : सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धर्म समाज कॉलेज के ऑडिटोरियम में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस एक्सपायरी डेट के दल हो चुके हैं. देश को इनसे मुक्त करना है. समाजवादी पार्टी के PDA का मतलब पारिवारिक डेवलपमेंट अथॉरिटी है. डिप्टी सीएम ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस बार चुनाव में विपक्ष पर पूरी तरह से अलीगढ़ का ताला लगाना है. विपक्ष किसी भी बूथ, विधानसभा और मंडल पर नहीं दिख रहा है, इसका मतलब है कि विपक्ष ने पहले ही हार मान ली है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 में समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी को हटाकर जिस तरह से बूथ लेवल कार्यकर्ताओं ने यूपी में 73 सांसद जिताया था, जिसके बाद 2019 में बसपा, सपा, कांग्रेस सभी मिलकर एक हो गए थे, लेकिन फिर भी भाजपा का विजय रथ नहीं रोक सके थे. अब लगातार तीसरी बार अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम को जिताते हुए भाजपा के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करना है.

विपक्ष पर हमला करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस का चुनाव में खाता भी नहीं खुलने वाला है. यह सभी पार्टी एक्सपायरी डेट की दवा की तरह हो चुकी हैं. राम मंदिर केवल राम मंदिर नहीं है, यह राष्ट्र मंदिर है. उन्होंने कहा कि जो हिंदू धर्म को नहीं मानते उनके भी पुरखे राम है. प्रधानमंत्री ने नारा दिया सबका साथ, सबका विकास. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद अलीगढ़ में कोई दंगा नहीं हुआ और जब तक डबल इंजन की सरकार नहीं थी तो दंगा होता था.

डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले दंगा, गुंडागर्दी होती थी. कोई मकान, दुकान, प्लाट खरीद लिया और वह खाली पड़ा हो तो उस समय सपा के गुंडों का नारा था कि खाली प्लाट हमारा, खाली दुकान हमारी. इस गुंडागर्दी को योगी सरकार ने अंत किया है. उन्होंने कहा सपा बसपा की सरकार में बिजली आती नहीं थी और भाजपा की सरकार में बिजली जाती नहीं है. यही सरकार में अंतर है. यही सुशासन और विकास है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस को उखाड़ फेंको. अगर एक्सपायरी डेट की दवा खाओगे तो बीमार पड़ोगे. यह एक्सपायरी डेट के राजनीतिक दल हो गए हैं. अपने बूथ पर वोट बढ़ाने का काम करना है. भारतीय जनता पार्टी के 370 सांसद जीत कर आएंगे, क्योंकि धारा 370 हटाया है. भारतीय जनता पार्टी के 400 सांसदों को जिताकर फिर से सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी दुष्प्रचार करेंगे. रोज बयान देंगे.

यह भी पढ़ें : दूसरे चरण में 81 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज, अब 94 बचे मैदान में, नाम वापसी के बाद साफ होगी स्थिति

LOK SABHA ELECTION 2024

अलीगढ़ : सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धर्म समाज कॉलेज के ऑडिटोरियम में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस एक्सपायरी डेट के दल हो चुके हैं. देश को इनसे मुक्त करना है. समाजवादी पार्टी के PDA का मतलब पारिवारिक डेवलपमेंट अथॉरिटी है. डिप्टी सीएम ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस बार चुनाव में विपक्ष पर पूरी तरह से अलीगढ़ का ताला लगाना है. विपक्ष किसी भी बूथ, विधानसभा और मंडल पर नहीं दिख रहा है, इसका मतलब है कि विपक्ष ने पहले ही हार मान ली है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 में समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी को हटाकर जिस तरह से बूथ लेवल कार्यकर्ताओं ने यूपी में 73 सांसद जिताया था, जिसके बाद 2019 में बसपा, सपा, कांग्रेस सभी मिलकर एक हो गए थे, लेकिन फिर भी भाजपा का विजय रथ नहीं रोक सके थे. अब लगातार तीसरी बार अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम को जिताते हुए भाजपा के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करना है.

विपक्ष पर हमला करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस का चुनाव में खाता भी नहीं खुलने वाला है. यह सभी पार्टी एक्सपायरी डेट की दवा की तरह हो चुकी हैं. राम मंदिर केवल राम मंदिर नहीं है, यह राष्ट्र मंदिर है. उन्होंने कहा कि जो हिंदू धर्म को नहीं मानते उनके भी पुरखे राम है. प्रधानमंत्री ने नारा दिया सबका साथ, सबका विकास. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद अलीगढ़ में कोई दंगा नहीं हुआ और जब तक डबल इंजन की सरकार नहीं थी तो दंगा होता था.

डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले दंगा, गुंडागर्दी होती थी. कोई मकान, दुकान, प्लाट खरीद लिया और वह खाली पड़ा हो तो उस समय सपा के गुंडों का नारा था कि खाली प्लाट हमारा, खाली दुकान हमारी. इस गुंडागर्दी को योगी सरकार ने अंत किया है. उन्होंने कहा सपा बसपा की सरकार में बिजली आती नहीं थी और भाजपा की सरकार में बिजली जाती नहीं है. यही सरकार में अंतर है. यही सुशासन और विकास है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस को उखाड़ फेंको. अगर एक्सपायरी डेट की दवा खाओगे तो बीमार पड़ोगे. यह एक्सपायरी डेट के राजनीतिक दल हो गए हैं. अपने बूथ पर वोट बढ़ाने का काम करना है. भारतीय जनता पार्टी के 370 सांसद जीत कर आएंगे, क्योंकि धारा 370 हटाया है. भारतीय जनता पार्टी के 400 सांसदों को जिताकर फिर से सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्षी दुष्प्रचार करेंगे. रोज बयान देंगे.

यह भी पढ़ें : दूसरे चरण में 81 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज, अब 94 बचे मैदान में, नाम वापसी के बाद साफ होगी स्थिति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.