ETV Bharat / state

कानपुर में भाजपा प्रत्याशी को लेकर विवाद शुरू, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखा पत्र - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कानपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लेकर भाजपा (lok sabha election 2024) कार्यकर्ताओं की नाराजगी अब सामने आने लगी है. इसको लेकर बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 5:08 PM IST

कानपुर : एक ओर जहां शहर में भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी रमेश अवस्थी को चुनाव जीतने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी ओर अब पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

a
a

बजरंगदल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा ने पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य जिम्मेदारों को पत्र लिखते हुए कहा है कि कानपुर में भाजपा ने जो प्रत्याशी घोषित किया उससे पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह चौक गये हैं. प्रकाश शर्मा ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि पार्टी ने जिसे अपना प्रत्याशी बनाया है, उनका कानपुर से तो कोई नाता ही नहीं है.

a
a

ऐसे में पार्टी ने किस तरीके से फैसला किया है, ये सोचने वाली बात है. प्रकाश शर्मा ने यह बात भी लिखी है कि कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा था कि अगर आप पत्र भेज रहे हैं, तो इससे आपको हानि हो सकती है. लेकिन, व्यक्तिगत हानि की फिक्र न करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से यह अपील की है कि वह इस मामले को गंभीरता से देखें.

रेलवे स्टेशन पर ही खूब हुई थी किरकिरी : भाजपा की ओर से घोषित लोकसभा के प्रत्याशी रमेश अवस्थी जब पहली बार कानपुर आए तो कानपुर सेंट्रल पर कार्यकर्ताओं का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन ट्रेन से जब राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद बाहर आए तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें रमेश अवस्थी समझ लिया और फूल मालाओं से उनका ही पहले स्वागत कर दिया था.

इस मामले में कार्यकर्ताओं की गतिविधियों से पार्टी की खूब किरकिरी हुई थी. हालांकि, किसी तरीके से इस मामले को दबा दिया गया. वहीं, अब पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी दबी जुबान में यह कह रहे हैं कि उनके अंदर चुनाव को लेकर कोई खासा उत्साह नहीं है. इसकी बानगी भी इस तरीके से दिख रही है कि भाजपा की ओर से अभी तक कानपुर में कोई भी ऐसा बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ, जिसमें पार्टी का चर्चित चेहरा शामिल हुआ हो.

प्रकाश शर्मा ने स्वीकारा की भेजा पत्र : इस पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी ओर से पीएम मोदी जेपी नड्डा समेत अन्य जिम्मेदारों को पत्र भेजा गया है. इस पत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.

जबकि, भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी का इस मामले पर कहना है कि पत्र को विरोधियों द्वारा वायरल कराया गया है. यह उनकी हताशा का ही प्रतीक है. उन्होंने कहा है कि वह बहुत जल्द ही पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा से घर जाकर मिलेंगे और उनकी नाराजगी दूर कर देंगे.

यह भी पढ़ें : काशी का सबसे महंगा राम दरबार: 25 लाख है कीमत, 4 फीट है ऊंचाई - Most Expensive Ram Darbar

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जाएगा 400 किलो का ताला, कारीगर की अंतिम इच्छा पूरी करेंगी महामंडलेश्वर

कानपुर : एक ओर जहां शहर में भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी रमेश अवस्थी को चुनाव जीतने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी ओर अब पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.

a
a

बजरंगदल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा ने पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य जिम्मेदारों को पत्र लिखते हुए कहा है कि कानपुर में भाजपा ने जो प्रत्याशी घोषित किया उससे पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह चौक गये हैं. प्रकाश शर्मा ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि पार्टी ने जिसे अपना प्रत्याशी बनाया है, उनका कानपुर से तो कोई नाता ही नहीं है.

a
a

ऐसे में पार्टी ने किस तरीके से फैसला किया है, ये सोचने वाली बात है. प्रकाश शर्मा ने यह बात भी लिखी है कि कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा था कि अगर आप पत्र भेज रहे हैं, तो इससे आपको हानि हो सकती है. लेकिन, व्यक्तिगत हानि की फिक्र न करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से यह अपील की है कि वह इस मामले को गंभीरता से देखें.

रेलवे स्टेशन पर ही खूब हुई थी किरकिरी : भाजपा की ओर से घोषित लोकसभा के प्रत्याशी रमेश अवस्थी जब पहली बार कानपुर आए तो कानपुर सेंट्रल पर कार्यकर्ताओं का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन ट्रेन से जब राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद बाहर आए तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें रमेश अवस्थी समझ लिया और फूल मालाओं से उनका ही पहले स्वागत कर दिया था.

इस मामले में कार्यकर्ताओं की गतिविधियों से पार्टी की खूब किरकिरी हुई थी. हालांकि, किसी तरीके से इस मामले को दबा दिया गया. वहीं, अब पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी दबी जुबान में यह कह रहे हैं कि उनके अंदर चुनाव को लेकर कोई खासा उत्साह नहीं है. इसकी बानगी भी इस तरीके से दिख रही है कि भाजपा की ओर से अभी तक कानपुर में कोई भी ऐसा बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ, जिसमें पार्टी का चर्चित चेहरा शामिल हुआ हो.

प्रकाश शर्मा ने स्वीकारा की भेजा पत्र : इस पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी ओर से पीएम मोदी जेपी नड्डा समेत अन्य जिम्मेदारों को पत्र भेजा गया है. इस पत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.

जबकि, भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी का इस मामले पर कहना है कि पत्र को विरोधियों द्वारा वायरल कराया गया है. यह उनकी हताशा का ही प्रतीक है. उन्होंने कहा है कि वह बहुत जल्द ही पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा से घर जाकर मिलेंगे और उनकी नाराजगी दूर कर देंगे.

यह भी पढ़ें : काशी का सबसे महंगा राम दरबार: 25 लाख है कीमत, 4 फीट है ऊंचाई - Most Expensive Ram Darbar

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या जाएगा 400 किलो का ताला, कारीगर की अंतिम इच्छा पूरी करेंगी महामंडलेश्वर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.