ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास का चुनावी पारी से रिटायरमेंट का एलान, बोलीं- मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी - Girija Vyas

Girija Vyas Retirement,पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास ने शनिवार को अपनी चुनावी पारी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे मरते दम तक कांग्रेस में ही रहेंगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास
पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 3:28 PM IST

गिरिजा व्यास का बड़ा बयान...

उदयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने शनिवार को अपने उदयपुर स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास ने आज अपनी चुनावी पारी से रिटायरमेंट लेने का सार्वजनिक एलान कर दिया. चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उन्होंने अब चुनाव लड़ना छोड़ दिया है.

गिरिजा व्यास ने दिया बड़ा बयान : मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में स्थिर रहेंगी और हमेशा संगठन के लिए काम करती रहेंगी. गिरिजा व्यास ने कहा कि वह पुरानी हो गई हैं. आपको बता दें कि गिरिजा व्यास कांग्रेस सरकार के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं. राज्य और केंद्र में कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. गिरिजा व्यास केंद्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, पीसीसी चीफ भी रह चुकी हैं. गिरिजा व्यास का कहना है कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को देखकर उनका मन भी दुखी होता है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में गिरिजा व्यास के रूप में एक और कांग्रेस की बड़ी नेता चुनावी मैदान से दूर हो गई हैं.

पढ़ें : बांसवाड़ा में कांग्रेस को एक और झटका, मालवीय के बाद अब इस नगर अध्यक्ष ने छोड़ा 'हाथ' का साथ

गिरिजा व्यास ने कहा कि मैंने भले ही चुनाव लड़ना छोड़ दिया है, लेकिन मैं कांग्रेस की थी और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी. उन्होंने कहा कि मैंने भले ही चुनाव लड़ना छोड़ दिया, लेकिन मैं अपनी मर्जी से कांग्रेस में हूं और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी. मैंने बहुत चुनाव लड़ लिए और वक्त के साथ स्वीकार करना सीखना चाहिए. मुझे नेता नहीं बनना. मैंने बहुत कुछ कर लिया. समय 18-18 घंटे काम कर लिया है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसको जाना है वो जाए, लेकिन वे गलती कर रहे हैं. उन्होंने यह जरूर कहा कि कांग्रेस में जो कुछ हो रहा है, उससे मन दुखी होता है.

गिरिजा व्यास पूरे राजस्थान में भाजपा में शामिल हो रहे कांग्रेस नेताओं को लेकर सवाल का जवाब दे रही थीं. हालांकि, बार-बार पूछे जाने पर भी वे पूर्व सीएम अशोक गहलोत और टोंक विधायक सचिन पायलट पर अपनी टिप्पणी करने से बचती रहीं.

गिरिजा व्यास का बड़ा बयान...

उदयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने शनिवार को अपने उदयपुर स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता गिरिजा व्यास ने आज अपनी चुनावी पारी से रिटायरमेंट लेने का सार्वजनिक एलान कर दिया. चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उन्होंने अब चुनाव लड़ना छोड़ दिया है.

गिरिजा व्यास ने दिया बड़ा बयान : मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में स्थिर रहेंगी और हमेशा संगठन के लिए काम करती रहेंगी. गिरिजा व्यास ने कहा कि वह पुरानी हो गई हैं. आपको बता दें कि गिरिजा व्यास कांग्रेस सरकार के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं. राज्य और केंद्र में कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. गिरिजा व्यास केंद्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, पीसीसी चीफ भी रह चुकी हैं. गिरिजा व्यास का कहना है कि कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को देखकर उनका मन भी दुखी होता है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में गिरिजा व्यास के रूप में एक और कांग्रेस की बड़ी नेता चुनावी मैदान से दूर हो गई हैं.

पढ़ें : बांसवाड़ा में कांग्रेस को एक और झटका, मालवीय के बाद अब इस नगर अध्यक्ष ने छोड़ा 'हाथ' का साथ

गिरिजा व्यास ने कहा कि मैंने भले ही चुनाव लड़ना छोड़ दिया है, लेकिन मैं कांग्रेस की थी और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी. उन्होंने कहा कि मैंने भले ही चुनाव लड़ना छोड़ दिया, लेकिन मैं अपनी मर्जी से कांग्रेस में हूं और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगी. मैंने बहुत चुनाव लड़ लिए और वक्त के साथ स्वीकार करना सीखना चाहिए. मुझे नेता नहीं बनना. मैंने बहुत कुछ कर लिया. समय 18-18 घंटे काम कर लिया है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसको जाना है वो जाए, लेकिन वे गलती कर रहे हैं. उन्होंने यह जरूर कहा कि कांग्रेस में जो कुछ हो रहा है, उससे मन दुखी होता है.

गिरिजा व्यास पूरे राजस्थान में भाजपा में शामिल हो रहे कांग्रेस नेताओं को लेकर सवाल का जवाब दे रही थीं. हालांकि, बार-बार पूछे जाने पर भी वे पूर्व सीएम अशोक गहलोत और टोंक विधायक सचिन पायलट पर अपनी टिप्पणी करने से बचती रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.