ETV Bharat / state

प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत! गोपेश्वर में गणेश गोदियाल ने किया रोड शो, कोटद्वार में अनिल बलूनी का डोर टू डोर कैंपेन - Ganesh Godiyal Road Show Gopeshwar

Garhwal Lok Sabha Seat गढ़वाल लोकसभा सीट पर दोनों प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है. गोपेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने रोड शो किया. जबकि, अनिल बलूनी ने कोटद्वार में डोर टू डोर कैंपेन किया. इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों की रैली में भीड़ देखने को मिली है. दोनों ही प्रत्याशियों ने जनता से अपने-अपने पक्ष में वोट मांगे.

Ganesh Godiyal Road Show Gopeshwar
गोपेश्वर में गणेश गोदियाल ने किया रोड शो
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 5:41 PM IST

कोटद्वार/गैरसैंण: लोकसभा चुनाव 2024 की बिगुल बजने के बाद सभी प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. जहां गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोटद्वार में डोर टू डोर कैंपेन किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने गोपेश्वर में रोड शो किया. जहां दोनों प्रत्याशियों ने जनता से अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की.

कोटद्वार में अनिल बलूनी का डोर टू डोर कैंपेन: गढ़वाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोटद्वार से डोर टू डोर कैंपेन का शुभारंभ कर दिया है. इसके तहत अनिल बलूनी ने कोटद्वार स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर और हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. साथ ही सिद्धबली मंदिर से दुगड्डा तक सड़क मार्ग के जरिए जनता से मिले.

अनिल बलूनी ने कहा कि राज्यसभा सांसद बनते ही उन्होंने कोटद्वार बेस अस्पताल में कोरोना काल में आईसीयू का निर्माण किया. जिसका लाभ गढ़वाल की जनता को मिला है. लैंसडाउन कैंट बोर्ड का नोटिफिकेशन करने का प्रयास किया जा रहा है. लैंसडाउन जिले की आर्थिक की रीढ़ है. इससे लैंसडाउन के आसपास के क्षेत्र का विकास होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा.

गोपेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का रोड शो: गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल प्रचार प्रसार करने गोपेश्वर पहुंचे. जहां गणेश गोदियाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से गोपीनाथ मंदिर तक रैली निकाली. गोपीनाथ मंदिर में गणेश गोदियाल ने पूजा अर्चना भी की. उन्होंने कहा कि भगवान गोपीनाथ से यही कामना की है कि जो जनता उन पर विश्वास कर रही है, उनके विश्वास पर खड़ा उतर पाए. उन्हें इतनी शक्ति दे कि वो लोगों के हित के लिए काम कर पाएं.

वहीं, गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के एकमात्र विधायक राजेंद्र भंडारी के बीजेपी का दामन थामने को लेकर गणेश गोदियाल ने कहा कि राजेंद्र भंडारी उनके बहुत करीबी व्यक्ति थे. उनके सुख दुख के साथी थे, लेकिन उनके इस निर्णय ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आहत किया है. उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी लोकसभा सीट से आगे बढ़ेगी.

बीजेपी सरकार ने जिस तरह से लोगों के सामने धर्म के नाम पर झूठ फैलाकर राजनीति की जा रही है. अग्निपथ योजना से भारतीय सेना को कमजोर करने का काम किया गया है. इसके अलावा बेरोजगारों के साथ छलावा किया है. इन तमाम मुद्दों को लेकर जनता और युवाओं के बीच कांग्रेस जा रही है. उन्होंने कहा कि वे बेरोजगार युवाओं के रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ उत्तराखंड की हितों की लड़ाई के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं.

ये भी पढ़ें-

कोटद्वार/गैरसैंण: लोकसभा चुनाव 2024 की बिगुल बजने के बाद सभी प्रत्याशी चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. जहां गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोटद्वार में डोर टू डोर कैंपेन किया तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने गोपेश्वर में रोड शो किया. जहां दोनों प्रत्याशियों ने जनता से अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की.

कोटद्वार में अनिल बलूनी का डोर टू डोर कैंपेन: गढ़वाल लोकसभा संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कोटद्वार से डोर टू डोर कैंपेन का शुभारंभ कर दिया है. इसके तहत अनिल बलूनी ने कोटद्वार स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर और हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की. साथ ही सिद्धबली मंदिर से दुगड्डा तक सड़क मार्ग के जरिए जनता से मिले.

अनिल बलूनी ने कहा कि राज्यसभा सांसद बनते ही उन्होंने कोटद्वार बेस अस्पताल में कोरोना काल में आईसीयू का निर्माण किया. जिसका लाभ गढ़वाल की जनता को मिला है. लैंसडाउन कैंट बोर्ड का नोटिफिकेशन करने का प्रयास किया जा रहा है. लैंसडाउन जिले की आर्थिक की रीढ़ है. इससे लैंसडाउन के आसपास के क्षेत्र का विकास होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा.

गोपेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का रोड शो: गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल प्रचार प्रसार करने गोपेश्वर पहुंचे. जहां गणेश गोदियाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से गोपीनाथ मंदिर तक रैली निकाली. गोपीनाथ मंदिर में गणेश गोदियाल ने पूजा अर्चना भी की. उन्होंने कहा कि भगवान गोपीनाथ से यही कामना की है कि जो जनता उन पर विश्वास कर रही है, उनके विश्वास पर खड़ा उतर पाए. उन्हें इतनी शक्ति दे कि वो लोगों के हित के लिए काम कर पाएं.

वहीं, गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के एकमात्र विधायक राजेंद्र भंडारी के बीजेपी का दामन थामने को लेकर गणेश गोदियाल ने कहा कि राजेंद्र भंडारी उनके बहुत करीबी व्यक्ति थे. उनके सुख दुख के साथी थे, लेकिन उनके इस निर्णय ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आहत किया है. उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी लोकसभा सीट से आगे बढ़ेगी.

बीजेपी सरकार ने जिस तरह से लोगों के सामने धर्म के नाम पर झूठ फैलाकर राजनीति की जा रही है. अग्निपथ योजना से भारतीय सेना को कमजोर करने का काम किया गया है. इसके अलावा बेरोजगारों के साथ छलावा किया है. इन तमाम मुद्दों को लेकर जनता और युवाओं के बीच कांग्रेस जा रही है. उन्होंने कहा कि वे बेरोजगार युवाओं के रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ उत्तराखंड की हितों की लड़ाई के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.