ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग के बाद कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, दोनों तरफ से जीत का दावा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

2nd phase voting in Jharkhand. देश में पांचवें और झारखंड में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण संपन्न होने के बाद इंडिया ब्लॉक और भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है. इंडिया गठबंधन के नेताओं और भाजपा नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. साथ ही दोनों तरफ से गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भी जीत का दावा किया गया है.

2nd Phase Voting In Jharkhand
झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता प्रतिक्रिया देते. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 20, 2024, 10:36 PM IST

झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग के बाद कांग्रेस, भाजपा और माले के नेता प्रतिक्रिया देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड में सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण ( देश के पांचवें चरण) में झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग और चतरा लोकसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी सोमवार को वोटिंग हुई. मतदान के बाद कांग्रेस, भाजपा और सीपीआई माले ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

जनता ने बीजेपी को गुड बाय टाटा कर दिया है- झारखंड कांग्रेस

राज्य के तीन लोकसभा सीट कोडरमा,चतरा, हजारीबाग के साथ-साथ गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता ने संविधान बचाने के लिए जिस प्रतिबद्धता के साथ आज लाइन लगकर वोटिंग की है, उससे साफ है कि अब देश में नफरत का बाजार बंद होने वाला है. देश में इंडिया गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है . राकेश सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि आज हुए मतदान वाले लोकसभा के साथ-साथ गांडेय विधानसभा सीट भी इंडिया ब्लॉक की झामुमो उम्मीदवार बड़े वोटों के अंतर से जीतेंगी.

कोडरमा, हजारीबाग और चतरा की जनता का अभिनंदनः झारखंड भाजपा

आज हुई वोटिंग पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि देश और राज्य की जनता ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोटिंग की है. शिवपूजन पाठक ने कहा कि जिस तरह से चतरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे जनता से उनका सीधा कनेक्शन हुआ उसके बाद से साफ हो गया कि राज्य की सभी सीटें भाजपा जीतने जा रही हैं. शिवपूजन पाठक ने दावा करते हुए कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी भाजपा जीत रही है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सारे ख्वाब धरे के धरे रह जाएंगे.

कोडरमा सीट पर इस बार लहराएगा माले का परचम- नदीम खान

झारखंड में आज जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई उसमें से कोडरमा सीट से इंडिया ब्लॉक के तहत सीपीआई माले कोडरमा सीट पर चुनाव लड़ रही है. आज हुई वोटिंग के बाद माले के वरिष्ठ नेता नदीम खान ने कोडरमा सीट पर अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि देश ने 10 वर्षों के मोदी राज का कड़वा अनुभव लेकर लोग मतदान केंद्र पर पहुंचें थे. माले नेता ने यह भी दावा किया कि देश भर में भाजपा की हार और इंडिया की जीत हो रही है. माले नेता ने कहा कि शिक्षा मंत्री बनने के बावजूद अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा के विकास के लिए कोई काम नहीं किया,उनके खिलाफ लोगों में जो आक्रोश था वह वोट के रूप में ईवीएम में बंद हुआ है.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने भाजपा की जीत का किया दावा

वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू ने आज प्रदेश मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता कर हजारीबाग, चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के साथ गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता का भाजपा झारखंड की ओर से आभार प्रकट किया है. सांसद साहू ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग के पदाधिकारियों और चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया है.

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया है. शाम 5 बजे तक के आंकड़े के अनुसार 65 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. सांसद ने कहा कि आज पांचवें चरण के मतदान संपन्न होने के बाद जनता ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए 400 पार के संकल्प में अपनी 7 सीट का योगदान कर दिया है.उन्होंने कहा कि कोडरमा, हजारीबाग और चतरा के साथ गांडेय उपचुनाव में वहां के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया जो तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने के लिए है.

गांडेय उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत का किया दावा

वहीं उन्होंने गांडेय उपचुनाव में दिलीप वर्मा की जीत का दावा किया है. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पुलिस के द्वारा पक्षपात किया गया है, लेकिन इसके बावजूद गांडेय की जनता भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाकर जेएमएम को करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में पांचवें चरण के चुनाव में ओवरऑल 63.00 प्रतिशत मतदान, गांडेय उपचुनाव में 68.26 प्रतिशत हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

संयोग या टोटका! झारखंड बनने के बाद जिसने जीती रांची लोकसभा सीट, केंद्र में उस पार्टी की बनी सरकार - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा- झारखंड में इंडिया गठबंधन करेगी बेहतरीन प्रदर्शन - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग के बाद कांग्रेस, भाजपा और माले के नेता प्रतिक्रिया देते. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड में सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण ( देश के पांचवें चरण) में झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग और चतरा लोकसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी सोमवार को वोटिंग हुई. मतदान के बाद कांग्रेस, भाजपा और सीपीआई माले ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

जनता ने बीजेपी को गुड बाय टाटा कर दिया है- झारखंड कांग्रेस

राज्य के तीन लोकसभा सीट कोडरमा,चतरा, हजारीबाग के साथ-साथ गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य की जनता ने संविधान बचाने के लिए जिस प्रतिबद्धता के साथ आज लाइन लगकर वोटिंग की है, उससे साफ है कि अब देश में नफरत का बाजार बंद होने वाला है. देश में इंडिया गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है . राकेश सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि आज हुए मतदान वाले लोकसभा के साथ-साथ गांडेय विधानसभा सीट भी इंडिया ब्लॉक की झामुमो उम्मीदवार बड़े वोटों के अंतर से जीतेंगी.

कोडरमा, हजारीबाग और चतरा की जनता का अभिनंदनः झारखंड भाजपा

आज हुई वोटिंग पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि देश और राज्य की जनता ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोटिंग की है. शिवपूजन पाठक ने कहा कि जिस तरह से चतरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे जनता से उनका सीधा कनेक्शन हुआ उसके बाद से साफ हो गया कि राज्य की सभी सीटें भाजपा जीतने जा रही हैं. शिवपूजन पाठक ने दावा करते हुए कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी भाजपा जीत रही है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सारे ख्वाब धरे के धरे रह जाएंगे.

कोडरमा सीट पर इस बार लहराएगा माले का परचम- नदीम खान

झारखंड में आज जिन लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई उसमें से कोडरमा सीट से इंडिया ब्लॉक के तहत सीपीआई माले कोडरमा सीट पर चुनाव लड़ रही है. आज हुई वोटिंग के बाद माले के वरिष्ठ नेता नदीम खान ने कोडरमा सीट पर अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि देश ने 10 वर्षों के मोदी राज का कड़वा अनुभव लेकर लोग मतदान केंद्र पर पहुंचें थे. माले नेता ने यह भी दावा किया कि देश भर में भाजपा की हार और इंडिया की जीत हो रही है. माले नेता ने कहा कि शिक्षा मंत्री बनने के बावजूद अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा के विकास के लिए कोई काम नहीं किया,उनके खिलाफ लोगों में जो आक्रोश था वह वोट के रूप में ईवीएम में बंद हुआ है.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने भाजपा की जीत का किया दावा

वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू ने आज प्रदेश मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता कर हजारीबाग, चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के साथ गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता का भाजपा झारखंड की ओर से आभार प्रकट किया है. सांसद साहू ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग के पदाधिकारियों और चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया है.

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया है. शाम 5 बजे तक के आंकड़े के अनुसार 65 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है. सांसद ने कहा कि आज पांचवें चरण के मतदान संपन्न होने के बाद जनता ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए 400 पार के संकल्प में अपनी 7 सीट का योगदान कर दिया है.उन्होंने कहा कि कोडरमा, हजारीबाग और चतरा के साथ गांडेय उपचुनाव में वहां के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया जो तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने के लिए है.

गांडेय उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत का किया दावा

वहीं उन्होंने गांडेय उपचुनाव में दिलीप वर्मा की जीत का दावा किया है. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पुलिस के द्वारा पक्षपात किया गया है, लेकिन इसके बावजूद गांडेय की जनता भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाकर जेएमएम को करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में पांचवें चरण के चुनाव में ओवरऑल 63.00 प्रतिशत मतदान, गांडेय उपचुनाव में 68.26 प्रतिशत हुई वोटिंग - Lok Sabha Election 2024

संयोग या टोटका! झारखंड बनने के बाद जिसने जीती रांची लोकसभा सीट, केंद्र में उस पार्टी की बनी सरकार - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा- झारखंड में इंडिया गठबंधन करेगी बेहतरीन प्रदर्शन - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.