ETV Bharat / state

अब ये क्या ? मुख्यमंत्री की सभा में BSP विधायक जसवंत सिंह की एंट्री, मलिंगा नदारद - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, धौलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं, इस दौरान जिले की राजनीति में फिर एक बार राजनीतिक भूचाल देखने को मिला. मुख्यमंत्री की सभा में बीएसपी के विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की एंट्री हुई तो वहीं पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सभा से नदारत रहे.

CM Bhajnalal Sharma Targets Congress
CM Bhajnalal Sharma Targets Congress
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 9:16 PM IST

सीएम भजनलाल शर्मा...

धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर रविवार को करौली-धौलपुर से भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में सभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. मुख्यमंत्री की सभा में बीएसपी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की खुले मंच पर एंट्री भी हुई है. उन्होंने भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. वहीं, भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा मुख्यमंत्री की सभा से नदारत रहे.

सीएम ने प्रधानमंत्री की योजनाओं का किया बखान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विगत 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में काफी विकास हुआ है. कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवादी एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया था. कांग्रेस की ओर से देश में तुष्टिकरण की राजनीति की गई थी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग, युवा, महिला सभी के लिए काम किया है. भारत देश को मजबूती प्रदान की है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान विश्व के पटल पर बढ़ा है.

पढ़ें. सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस राज में लगता था 'कट मनी', 1 रुपए में 15 पैसे पहुंचते थे गरीब के पास

कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता : कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमेशा गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी का गरीबी से कभी वास्ता नहीं रहा. कांग्रेस ने जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने का काम किया है. परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक-एक वादे को पूरा किया है. उन्होंने कहा कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि मैं एक रुपया भेजता हूं, लेकिन गांव तक 15 पैसे पहुंचते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के सामने कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता है.

भ्रष्टाचारी नहीं तो ईडी-सीबीआई से क्यों डरते हैं : मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार नहीं किया है तो ईडी एवं सीबीआई से क्यों डरते हैं? जनता के पैसे पर डाका डाला है, इसीलिए कांग्रेसियों को डर लगता है. वर्ष 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बदलाव की वयार शुरू हुई है. देश से धारा 370 को हटाया गया. राम मंदिर का निर्माण कराया गया. कांग्रेसियों ने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया. उनके अंदर से राम ही निकल गए हैं.

बीएसपी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर हुए शामिल : बहुजन समाज पार्टी के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जसवंत सिंह गुर्जर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंच पर पहुंचे. उन्होंने मंच से भाषण देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का बखान किया. भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी के समर्थन में भीड़ से वोट भी मांगे. खुले मंच से जसवंत सिंह गुर्जर ने भाजपा प्रत्याशी को करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र से जीतने की अपील भी की है.

पढ़ें. गंगाजल अभियान : सीएम भजनलाल बोले- केंद्र में जाटों को आरक्षण का फायदा मिलकर रहेगा

गिर्राज सिंह मलिंगा नहीं हुए सभा में शामिल : बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भाजपा नेता गिर्राज सिंह मलिंगा के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में नहीं पहुंचने के पूर्व से ही कयास लगाए जा रहे थे. इसकी मुख्य वजह यह रही कि जसवंत सिंह गुर्जर और गिर्राज सिंह मलिंगा एक दूसरे के राजनीतिक तौर पर धुर विरोधी माने जाते हैं. अभी तक के राजनीतिक इतिहास में दोनों नेताओं ने मंच पर एक साथ शिरकत नहीं की है. गिर्राज सिंह मलिंगा का मुख्यमंत्री की सभा में नहीं पहुंचाना तमाम सियासी चर्चाओं को जन्म दे गया है.

मुख्यमंत्री देते रहे भाषण, भीड़ उठकर जाने लगी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में पूर्व से ही भीड़ का टोटा रहा था. पंडाल के अंदर पीछे एवं मंच के दोनों तरफ कुर्सियां खाली रहीं थी. मुख्यमंत्री का भाषण शुरू होते ही भीड़ उठकर जाने लगी. मुख्यमंत्री के भाषण के बीच में ही जसवंत सिंह गुर्जर ने उठकर भाषण को रोक दिया और भीड़ को रोकने के लिए भगवान भोलेनाथ की कसम दिलाई. इसके बावजूद भीड़ रेंगते रेंगते निकल गई.

जिले की राजनीति में फिर एक बार राजनीतिक भूचाल देखने को मिला है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में बहुजन समाज पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की एंट्री ने किले की राजनीति में उथल-पुथल पैदा कर दी है. वहीं, बड़ी के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता गिर्राज सिंह मलिंगा मुख्यमंत्री की सभा में शामिल नहीं हुए हैं. इससे जिले की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म देखा जा रहा है.

सीएम भजनलाल शर्मा...

धौलपुर. जिले के सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर रविवार को करौली-धौलपुर से भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के समर्थन में सभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला. मुख्यमंत्री की सभा में बीएसपी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की खुले मंच पर एंट्री भी हुई है. उन्होंने भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. वहीं, भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा मुख्यमंत्री की सभा से नदारत रहे.

सीएम ने प्रधानमंत्री की योजनाओं का किया बखान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विगत 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में काफी विकास हुआ है. कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवादी एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया था. कांग्रेस की ओर से देश में तुष्टिकरण की राजनीति की गई थी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग, युवा, महिला सभी के लिए काम किया है. भारत देश को मजबूती प्रदान की है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का सम्मान विश्व के पटल पर बढ़ा है.

पढ़ें. सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस राज में लगता था 'कट मनी', 1 रुपए में 15 पैसे पहुंचते थे गरीब के पास

कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता : कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि हमेशा गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी का गरीबी से कभी वास्ता नहीं रहा. कांग्रेस ने जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटने का काम किया है. परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक-एक वादे को पूरा किया है. उन्होंने कहा कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि मैं एक रुपया भेजता हूं, लेकिन गांव तक 15 पैसे पहुंचते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के सामने कोई भी भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता है.

भ्रष्टाचारी नहीं तो ईडी-सीबीआई से क्यों डरते हैं : मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार नहीं किया है तो ईडी एवं सीबीआई से क्यों डरते हैं? जनता के पैसे पर डाका डाला है, इसीलिए कांग्रेसियों को डर लगता है. वर्ष 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बदलाव की वयार शुरू हुई है. देश से धारा 370 को हटाया गया. राम मंदिर का निर्माण कराया गया. कांग्रेसियों ने राम मंदिर के निमंत्रण को ठुकरा दिया. उनके अंदर से राम ही निकल गए हैं.

बीएसपी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर हुए शामिल : बहुजन समाज पार्टी के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जसवंत सिंह गुर्जर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंच पर पहुंचे. उन्होंने मंच से भाषण देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का बखान किया. भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी के समर्थन में भीड़ से वोट भी मांगे. खुले मंच से जसवंत सिंह गुर्जर ने भाजपा प्रत्याशी को करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र से जीतने की अपील भी की है.

पढ़ें. गंगाजल अभियान : सीएम भजनलाल बोले- केंद्र में जाटों को आरक्षण का फायदा मिलकर रहेगा

गिर्राज सिंह मलिंगा नहीं हुए सभा में शामिल : बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भाजपा नेता गिर्राज सिंह मलिंगा के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में नहीं पहुंचने के पूर्व से ही कयास लगाए जा रहे थे. इसकी मुख्य वजह यह रही कि जसवंत सिंह गुर्जर और गिर्राज सिंह मलिंगा एक दूसरे के राजनीतिक तौर पर धुर विरोधी माने जाते हैं. अभी तक के राजनीतिक इतिहास में दोनों नेताओं ने मंच पर एक साथ शिरकत नहीं की है. गिर्राज सिंह मलिंगा का मुख्यमंत्री की सभा में नहीं पहुंचाना तमाम सियासी चर्चाओं को जन्म दे गया है.

मुख्यमंत्री देते रहे भाषण, भीड़ उठकर जाने लगी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में पूर्व से ही भीड़ का टोटा रहा था. पंडाल के अंदर पीछे एवं मंच के दोनों तरफ कुर्सियां खाली रहीं थी. मुख्यमंत्री का भाषण शुरू होते ही भीड़ उठकर जाने लगी. मुख्यमंत्री के भाषण के बीच में ही जसवंत सिंह गुर्जर ने उठकर भाषण को रोक दिया और भीड़ को रोकने के लिए भगवान भोलेनाथ की कसम दिलाई. इसके बावजूद भीड़ रेंगते रेंगते निकल गई.

जिले की राजनीति में फिर एक बार राजनीतिक भूचाल देखने को मिला है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में बहुजन समाज पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की एंट्री ने किले की राजनीति में उथल-पुथल पैदा कर दी है. वहीं, बड़ी के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता गिर्राज सिंह मलिंगा मुख्यमंत्री की सभा में शामिल नहीं हुए हैं. इससे जिले की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.