ETV Bharat / state

बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक, बोले- राहुल और अखिलेश यादव की जोड़ी सुपर फ्लाॅप होगी - Brijesh Pathak reached Bareilly - BRIJESH PATHAK REACHED BAREILLY

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी के जिलों में जनसभा का आयोजन (lok sabha election 2024) किया जा रहा है. गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर तंज कसा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 6:37 PM IST

Updated : May 2, 2024, 8:14 PM IST

बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक (ईटीवी भारत)

बरेली/हमीरपुर : जिले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए आंवला लोकसभा के बीजेपी के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के पक्ष में वोट करने की अपील की. इतना ही नहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव का बेटा बड़ा हो जाएगा, तो वह पार्टी का अध्यक्ष बनेगा और अगर राहुल गांधी की शादी हो गई, तो उनका बेटा पार्टी का नेता बनेगा वरना प्रियंका गांधी का बेटा.

बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक
बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक (ईटीवा भारत संवाददाता)

बरेली की आंवला लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप के पक्ष में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लिया. जहां उन्होंने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में वन जिला, वन माफिया चलता था और अंधेरा होने से पहले घर वाले कहते थे कि बच्चों जल्दी आओ. लेकिन, अब रात के 12:00 भी बिटिया आइसक्रीम खाकर लौट आती है आराम से.

बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक
बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक (ईटीवा भारत संवाददाता)

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जब सपा सरकार में लोकसभा आयोग से लिस्ट निकलती थी, तो उसमें एक ही बिरादरी के लोगों के नाम होते थे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक ही परिवार के पांच लोग चुनाव लड़ रहे हैं. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने यादव बिरादरी को भी ठग लिया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जो सबसे पीछे बैठा व्यक्ति है उससे पूछो कि भारतीय जनता पार्टी का अगला जिलाध्यक्ष कौन होगा? अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा और किसी रिक्शे वाले से पूछो कि समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा तो वह बता देगा कि अखिलेश जब बूढ़े हो जाएंगे और उनका लड़का जवान हो जाएगा तो वह प्रदेश अध्यक्ष बन जाएगा.

चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर सरकारी नौकरी में होते तो अब केवल 6 साल बचते उनके बाद रिटायरमेंट होने में. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि शरद पवार अपनी बेटी को स्थापित करने में लगे हैं और अखिलेश यादव अपनी छोटी बेटी को स्थापित करने में अभी से लग गए हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में जो सबसे पीछे बैठा आदमी है वह बूथ अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी हो जाएगा. यह सब की पार्टी है.




डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से लड़ाई में नहीं है. जनता ने नकार दिया है. यहां प्रचंड बहुमत से जीतेंगे और यह जीत प्रचंड बहुमत से होगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें जीत रहे हैं और विपक्ष कहीं भी लड़ाई में नहीं है. विपक्ष हताश है. राहुल और अखिलेश यादव की जोड़ी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और इस बार सुपर फ्लॉप शो होगी.

डिप्टी सीएम बोले- 'इंडिया' गठबंधन परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी पार्टी : भाजपा प्रत्याशी के नामांकन सभा में हमीरपुर शहर के पुराना तहसीलदार बंगला मैदान में गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाए गए. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड से गुंडे बदमाश साफ हो गए हैं. भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा को संबोधित करने आए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा एवं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मौत पर श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए. जबकि, माफिया की मौत पर 500 किलोमीटर दूर फातिहा पढ़ने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि एक तरफ राम मंदिर बनाने वाले हैं तो दूसरी तरफ गोली चलवाने वाले.



गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश कुमार पाठक ने पुराना तहसीलदार बंगला प्रांगण में आयोजित भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में असली लोकतंत्र है. 'इंडिया' गठबंधन परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी पार्टी है. इनके पास परिवार के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पूरा परिवार चुनाव की पिच पर है. जबकि, किसी दूसरे यादव की तरफ उन्होंने देखा तक नहीं है. कहा कि इस चुनाव में एक तरफ मंदिर बनवाने वाले हैं और दूसरी तरफ कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि जितने गुंडे बदमाश हैं वह सपा सरकार की देन हैं.


उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि यह फ्लाॅप नेता हैं. इस शहजादे को लोग कई मर्तबा नकार चुके हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह चुनाव देश की तस्वीर बदलने का है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. नामांकन सभा में प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू, सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जयंती राजपूत ,स्वामी ज्योतिर्मयानंद, संतराम राजपूत, ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सुनील पाठक,एम खान, अरिमर्दन सिंह, धीरेंद्र शिवहरे सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- राहुल गांधी के रिटायरमेंट में मात्र 6 साल बचे हैं, फिर भी बच्चे बने हुए हैं - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : ब्राह्मणों को मनाने पहुंचे ब्रजेश पाठक, कहा- कारसेवकों पर गोली चलवाने वाली है सपा, मंदिर बनवाने वाली है भाजपा - Lok Sabha Election 2024

बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक (ईटीवी भारत)

बरेली/हमीरपुर : जिले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए आंवला लोकसभा के बीजेपी के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के पक्ष में वोट करने की अपील की. इतना ही नहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव का बेटा बड़ा हो जाएगा, तो वह पार्टी का अध्यक्ष बनेगा और अगर राहुल गांधी की शादी हो गई, तो उनका बेटा पार्टी का नेता बनेगा वरना प्रियंका गांधी का बेटा.

बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक
बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक (ईटीवा भारत संवाददाता)

बरेली की आंवला लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप के पक्ष में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लिया. जहां उन्होंने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में वन जिला, वन माफिया चलता था और अंधेरा होने से पहले घर वाले कहते थे कि बच्चों जल्दी आओ. लेकिन, अब रात के 12:00 भी बिटिया आइसक्रीम खाकर लौट आती है आराम से.

बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक
बरेली पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक (ईटीवा भारत संवाददाता)

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जब सपा सरकार में लोकसभा आयोग से लिस्ट निकलती थी, तो उसमें एक ही बिरादरी के लोगों के नाम होते थे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक ही परिवार के पांच लोग चुनाव लड़ रहे हैं. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने यादव बिरादरी को भी ठग लिया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जो सबसे पीछे बैठा व्यक्ति है उससे पूछो कि भारतीय जनता पार्टी का अगला जिलाध्यक्ष कौन होगा? अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा और किसी रिक्शे वाले से पूछो कि समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा तो वह बता देगा कि अखिलेश जब बूढ़े हो जाएंगे और उनका लड़का जवान हो जाएगा तो वह प्रदेश अध्यक्ष बन जाएगा.

चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर सरकारी नौकरी में होते तो अब केवल 6 साल बचते उनके बाद रिटायरमेंट होने में. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि शरद पवार अपनी बेटी को स्थापित करने में लगे हैं और अखिलेश यादव अपनी छोटी बेटी को स्थापित करने में अभी से लग गए हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में जो सबसे पीछे बैठा आदमी है वह बूथ अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी हो जाएगा. यह सब की पार्टी है.




डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से लड़ाई में नहीं है. जनता ने नकार दिया है. यहां प्रचंड बहुमत से जीतेंगे और यह जीत प्रचंड बहुमत से होगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें जीत रहे हैं और विपक्ष कहीं भी लड़ाई में नहीं है. विपक्ष हताश है. राहुल और अखिलेश यादव की जोड़ी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और इस बार सुपर फ्लॉप शो होगी.

डिप्टी सीएम बोले- 'इंडिया' गठबंधन परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी पार्टी : भाजपा प्रत्याशी के नामांकन सभा में हमीरपुर शहर के पुराना तहसीलदार बंगला मैदान में गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे. इस दौरान भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाए गए. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड से गुंडे बदमाश साफ हो गए हैं. भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा को संबोधित करने आए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सपा एवं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की मौत पर श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए. जबकि, माफिया की मौत पर 500 किलोमीटर दूर फातिहा पढ़ने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि एक तरफ राम मंदिर बनाने वाले हैं तो दूसरी तरफ गोली चलवाने वाले.



गुरुवार को डिप्टी सीएम बृजेश कुमार पाठक ने पुराना तहसीलदार बंगला प्रांगण में आयोजित भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में असली लोकतंत्र है. 'इंडिया' गठबंधन परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी पार्टी है. इनके पास परिवार के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का पूरा परिवार चुनाव की पिच पर है. जबकि, किसी दूसरे यादव की तरफ उन्होंने देखा तक नहीं है. कहा कि इस चुनाव में एक तरफ मंदिर बनवाने वाले हैं और दूसरी तरफ कार सेवकों पर गोली चलवाने वाले. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि जितने गुंडे बदमाश हैं वह सपा सरकार की देन हैं.


उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि यह फ्लाॅप नेता हैं. इस शहजादे को लोग कई मर्तबा नकार चुके हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह चुनाव देश की तस्वीर बदलने का है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. नामांकन सभा में प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, पूर्व मंत्री सिद्धगोपाल साहू, सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति, राठ विधायक मनीषा अनुरागी, जयंती राजपूत ,स्वामी ज्योतिर्मयानंद, संतराम राजपूत, ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव, जिलाध्यक्ष सुनील पाठक,एम खान, अरिमर्दन सिंह, धीरेंद्र शिवहरे सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- राहुल गांधी के रिटायरमेंट में मात्र 6 साल बचे हैं, फिर भी बच्चे बने हुए हैं - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : ब्राह्मणों को मनाने पहुंचे ब्रजेश पाठक, कहा- कारसेवकों पर गोली चलवाने वाली है सपा, मंदिर बनवाने वाली है भाजपा - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 2, 2024, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.