गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जिले के बड़हलगंज गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान गर्मी खूब पड़ रही है, लेकिन वह चुनाव प्रचार में जहां-जहां भी जा रहे हैं, अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गर्मी का असर नहीं देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जब वह उनसे गर्मी को लेकर संवाद करते हैं तो लोग कहते हैं कि, अयोध्या में 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम का मंदिर बनने के बाद से उनके कलेजे को जो ठंड पहुंची है उसे गर्मी का एहसास ही नहीं हो रहा.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को गोरखपुर जिले के बांसगांव लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान के समर्थन में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए बड़हलगंज आए हुए थे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पीएम मोदी की लहर चल रही है. उनके आगे कोई भी दल और नेता टिकने वाला नहीं है.
उन्होंने कहा कि 2014 से पीएम मोदी की सरकार केंद्र में चल रही है, जो पूरी दुनिया में नंबर एक काम करने वाली सरकार में गिनी जाती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 के 75 जिलों को फोरलेन की सड़कों से जोड़ दिया गया है.
गुणवत्ता युक्त सड़कों का जाल बिछा है. देश में सबसे अधिक 6 एक्सप्रेस वे हाईवे वाला राज्य उत्तर प्रदेश है, 6 और पाइपलाइन में हैं. 2017 से पहले बिजली की हालत उत्तर प्रदेश की आप लोगों से छिपी नहीं है.
उन्होंने कहा कि पहले एक घंटा दिन में बिजली आती थी और एक घंटा रात में आती थी. लेकिन, आज हम कह सकते हैं कि प्रदेश के सभी जिलों को बराबर के हिसाब से बिजली मिल रही है. यह भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार की खासियत है.
देश और प्रदेश में अधिक समय तक कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की सरकार रही है. उन्होंने कहा कि देश की हालत लोगों ने कांग्रेस के दौर में भी देखा है और भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम मोदी की भी सरकार में देखा है, जिसमें लोगों को सुरक्षा और विकास बराबर के भाव से मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी में बूथ अध्यक्षों की बड़ी जिम्मेदारी होती है. पीएम मोदी कहते हैं कि बूथ जीता तो चुनाव जीता. मतदान से पहले हमें इसके लिए तैयार रहना होगा और एक-एक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए बूथ तक ले जाना होगा. भाजपा अपनी ऐसी ही रणनीति के सहारे 400 पार के लक्ष्य को पार करेगी.