चंडीगढ़: पंचकूला स्थित कमलम भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सौदान सिंह ने बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए दी गई जिम्मेदारियों का फीडबैक भी लिया. साथ ही हर एक विषय पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ओर से आगामी अभियानों की रूपरेखा व तैयारियों पर भी चर्चा हुई. बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता समेत प्रदेश महामंत्री डॉक्टर अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व पूर्व विधायक लतिका शर्मा भी मौजूद रहीं.
बूथ जीत तो चुनाव जीत का दिया मंत्र: बैठक में सौदान सिंह ने बूथ जीत चुनाव जीत के मंत्र पर बोलते हुए कहा कि "पूरे देश व प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में है. उन्होंने कहा चुनाव को प्रचंड बहुमत से जीतने के लिए बूथों पर ज्यादा फोकस करना होगा. हर बूथ पर कमल खिले, इसके लिए एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में डलना चाहिए". उन्होंने कहा इस के लिए पन्ना प्रमुखों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में सफलता दिलाने में दिन-रात एक कर देंगे. भाजपा नेताओं ने बताया कि इस बात पर कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के जयघोष करते हुए चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार होने का भरोसा दिलाया. साथ ही जिला पंचकूला के हर बूथ पर जीत हासिल करने की बात कही.
पार्टी के कार्यों और अभियान में तेजी लाएं: सौदान सिंह ने चुनाव को प्रचंड बहुमत से जीतने के लिए पार्टी के कार्यों और अभियान में तेजी लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर पिछले चुनाव में मिले वोटों से 370 अधिक वोट डले. इस कार्य को सफल बनाने के लिए जुट जाएं. उन्होंने जनता में चुनाव को लेकर उत्साह होने की बात कही.
घर-घर जाकर गिनाएं उपलब्धियां: सौदान सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताते हुए उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें. पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. इन 10 सालों में युवा, महिला, गरीब और किसान के हितों के लिए मोदी सरकार ने काम किया है. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने और विकसित भारत और विकसित हरियाणा बनाने के लिए मोदी सरकार जरूरी है.
लोगों को कांग्रेस की नीतियों से सचेत करें: सौदान सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता जनता को कांग्रेस की नीतियों से सचेत करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच सत्ता प्राप्त कर भ्रष्टाचार करने की रही है. कांग्रेस ने सदा गरीबों का वोट सत्ता प्राप्त करने के लिए लिया है और फिर उन्हें उनके हालात पर छोड़ दिया. उन्होंने मोदी सरकार के बीते 10 सालों में गरीबों के जीवन को खुशहाल बनाने की बात कही.