ETV Bharat / state

टिकट कटने के बाद पहली बार सामने आए प्रवेश वर्मा, 'मोदी का परिवार' अभियान किया लॉन्च

Lok Sabha election 2024: बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली से टिकट मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने दावा किया है कि पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election 2024) में दिल्ली की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 8:22 PM IST

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने बीजेपी ने टिकट के ऐलान पर पार्टी का धन्यवाद किया है. उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है. इस सीट से बीजेपी ने कलमजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया गया है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि छोटी बहन बांसुरी स्वराज और कमलजीत सहरावत को बधाई. उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी का परिवार कैंपेन को लांच किया. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पूर्व विधायक अनिल शर्मा मौजूद रहे.

प्रवेश वर्मा ने कहा है कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और पांचों उम्मीदवारों को चुनाव जिताएंगे. भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही मेरा परिवार रहा है और आज मुझे अपने परिवार का कैंपेन लॉन्च करने पर खुशी हो रही है."

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे दो बार मौका दिया और मैं सांसद बना इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करता हूं. हमारी सरकार ने नारी शक्ति अभिनंदन के तहत महिलाओं को 33% आरक्षण दिया और उसी के हिसाब से पांच में से दो सीटों पर हमने महिलाओं को टिकट दिया है. विपक्ष की पार्टियों ने अपने चार उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. उसमें अभी तक किसी महिला को टिकट नहीं दिया है. हम लोगों ने जो महिलाओं को रिजर्वेशन दिया है उसके हिसाब से दिल्ली में 5 सीटों में से दो महिलाओं को उतारा है."

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि पार्टी जैसे ही हमें आदेश देगी हम लोग घर-घर गांव-गांव जाकर संगठन के लिए काम करेंगे. अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट मांगेंगे और केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर लोगों के घर-घर तक पहुंचेंगे. मैं अभी राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी प्रचार करके आया हूं. पार्टी मुझे जहां की जिम्मेदारी देगी वहां में प्रचार करने के लिए जाऊंगा. इस बार हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और बहुमत के साथ हम लोग दिल्ली में सरकार बनाएंगे."

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा ने बीजेपी ने टिकट के ऐलान पर पार्टी का धन्यवाद किया है. उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है. इस सीट से बीजेपी ने कलमजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया गया है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि छोटी बहन बांसुरी स्वराज और कमलजीत सहरावत को बधाई. उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी का परिवार कैंपेन को लांच किया. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पूर्व विधायक अनिल शर्मा मौजूद रहे.

प्रवेश वर्मा ने कहा है कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और पांचों उम्मीदवारों को चुनाव जिताएंगे. भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही मेरा परिवार रहा है और आज मुझे अपने परिवार का कैंपेन लॉन्च करने पर खुशी हो रही है."

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे दो बार मौका दिया और मैं सांसद बना इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करता हूं. हमारी सरकार ने नारी शक्ति अभिनंदन के तहत महिलाओं को 33% आरक्षण दिया और उसी के हिसाब से पांच में से दो सीटों पर हमने महिलाओं को टिकट दिया है. विपक्ष की पार्टियों ने अपने चार उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. उसमें अभी तक किसी महिला को टिकट नहीं दिया है. हम लोगों ने जो महिलाओं को रिजर्वेशन दिया है उसके हिसाब से दिल्ली में 5 सीटों में से दो महिलाओं को उतारा है."

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि पार्टी जैसे ही हमें आदेश देगी हम लोग घर-घर गांव-गांव जाकर संगठन के लिए काम करेंगे. अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट मांगेंगे और केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर लोगों के घर-घर तक पहुंचेंगे. मैं अभी राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी प्रचार करके आया हूं. पार्टी मुझे जहां की जिम्मेदारी देगी वहां में प्रचार करने के लिए जाऊंगा. इस बार हमें पूरा विश्वास है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और बहुमत के साथ हम लोग दिल्ली में सरकार बनाएंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.