दौसा. देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में एक दिन शेष है. एग्जिट पोल के अनुमान से बीजेपी खेमा खासा उत्साहित है तो वहीं दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक मुरारीलाल मीना का दावा है कि वो एक से 3 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीतेंगे. मुरारीलाल मीणा ने दावा किया कि राजस्थान में उनकी पार्टी आधी से ज्यादा सीटों पर जीत का परचम लहराएगी. मुरारीलाल के दावों पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस दौसा से जीत के दावे कर रही थी. लेकिन दौसा सीट पर जसकौर मीना के सिर जीत का ताज बंधा था. इस बार भी दौसा से कन्हैया लाल मीना चुनाव जीतकर लोकसभा के मंदिर में पहुंचेंगे.
बात दें कि दौसा भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले गोवर्धन लाल बढ़ेरा के निधन पर संवेदना व्यक्त करने आए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने दौसा से भाजपा प्रत्याशी के जीत का दावा किया है. साथ ही राजस्थान में 25, पूरे देश में बीजेपी 370 पार और एनडीए गठबंधन के 400 पार पहुंचने का दावा किया. चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.
एग्जिट पोल के आधार पर नहीं, पार्टी के मेहनत पर विश्वास है : इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि हम लोग एग्जिट पोल पर बात नहीं करते. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो मेहनत की है उसके आधार और विकास के आधार पर हम राजस्थान में पूरी 25 सीट जीतेंगे.
हार का ठीकरा राहुल गांधी ईवीएम पर फोड़ेंगे, फिर जाएंगे विदेश : भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- राहुल गांधी को उनकी पार्टी गंभीरता से नहीं लेती. राहुल गांधी 4 जून को विदेश यात्रा का टिकट बनाने वाले हैं. क्योंकि हर चुनाव में हारने के बाद वो पिकनिक मनाने जाते हैं. उन्होंने कहा- राहुल गांधी पार्टी की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे और हार के बाद विदेश यात्रा पर एंजॉय करने के लिए निकल जाएंगे.
राजस्थान में आधी से ज्यादा सीटें जीतेंगे: मुरारीलाल मीणा : दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीना भी अपनी बात पर अडिग हैं. उनका कहना है कि राजस्थान में आधी से ज्यादा लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आएंगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के खाते में आने वाली सीटों का नाम भी बताया. जिनमें टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, सीकर, नागौर, झुंझनू और बांसवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आ रही है. वहीं करौली-धौलपुर सहित कई सीटें ऐसी है जिनमें हमारी टक्कर रहेगी.मुरारीलाल ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा देश में 200 से ज्यादा सीट नहीं जीतेगी.