भोपाल। एमपी में 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इनमें से दस सीटों पर मौजूदा सांसदों को दोबारा मौका दिया गया है. पार्टी ने दस सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं. चार सीटों पर पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव हारे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 7 चेहरे पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरे हैं. सिंधिया का बीजेपी से ये पहला चुनाव होगा.
जिन पर लगी फिर भरोसे की मुहर
जिन सांसदों पर पार्टी ने भरोसे की मुहर लगाई उनमें भिंड से संध्या राय को फिर मौका दिया गया है. इसी तरह से टीकमगढ़ लोकसभा सीट से वीरेन्द्र खटीक और खजुराहो सीट से वीडी शर्मा को मौका दिया गया है. विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी जिन दो पूर्व सासदों पर पार्टी ने यकीन की मुहर लगाई उनमें एक नाम गणेश सिंह का है. इसी तरह मंडला सीट से भी फग्गन सिंह कुलस्ते को ही दुबारा मौका दिया गया है. मंडला सीट पर भी विधानसभा चुनाव जिनको पार्टी ने इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया, उनमें हिमाद्री सिंह रोडमल, नागर महेन्द्र सोलंकी, सुधीर गुप्ता, ज्ञानेश्वर पाटिल और दुर्गादास उइके का नाम है.
लिस्ट में चौंकाने वाले नाम ये रहे
जिन उममीदवारों ने चौंकाया उनमें पहला नाम रतलाम सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रही अनीता सिंह चौहान का है. अनीता मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नि हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष से सीधे लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही हैं. दूसरा नाम सागर से लता वानखेड़े का है. लता वानखेड़े महिला मोर्चे की प्रदेशअध्यक्ष रही हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रही लता पहला चुनाव लोकसभा का लड़ रही हैं. जबलपुर के आशीष दुबे भी पार्टी संगठन में प्रदेश मंत्री रहने के बाद पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. होशंगाबाद सीट से दर्शन सिंह चौधरी भी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. मुरैना सीट से शिवमंगल सिंह तोमर भी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इनमें सीधी से उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा भी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसी तरह विधानसभा चुनाव में टिकट पाने में भी नाकामयाब रहे राहुल लोधी भी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
हारकर भी जो जगह बना गए
24 लोकसभा सीटों पर जारी हुई उम्मीदवारों की सूची में वो नाम भी हैं जिन्हें विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी पार्टी ने मौका दिया. इसमें पहला नाम भारत सिंह कुशवाहा का है. दूसरे नाम पर भोपाल उत्तर से चुनाव लड़े आलोक शर्मा हैं. बीते विधानसभा चुनाव में हारे गणेश सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते को भी पार्टी ने विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी लोकसभा में मौका दे दिया.