ETV Bharat / state

अररिया में सबसे ज्यादा वोटिंग, 62.80 फीसदी मतदाताओं ने किया मतदान - voting in araria

ARARIA LOK SABHA SEAT: बिहार के 40 लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर आज तीसरे चरण में मतदान खत्म हो गया है. अररिया में मतदाता वोटिंग करने मतदान केंद्र पर कतारों में लगे दिखे. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

अररिया सीट पर मतदान
अररिया सीट पर मतदान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 6:40 AM IST

Updated : May 7, 2024, 6:53 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया लोकसभा में तीसरे चरण के तहत मतदान खत्म हो चुका है. मतदाताओं ने जमकर यहां वोटिंग की है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शाम 6 बजे तक 62.80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि लाइन में लगे लोगों की वजह से यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

Araria Lok Sabha Seat Live Updates:

  • अररिया में शाम 6 बजे तक 62.80 फीसदी वोटिंग
  • अररिया में शाम 5 बजे तक 58.57 फीसदी वोटिंग
  • अररिया में दोपहर 3 बजे तक 48.98 फीसदी वोटिंग
  • अररिया में 11 बजे तक 25.97 प्रतिशत मतदान
  • अररिया में बजे तक 10.97 प्रतिशत मतदान
  • अररिया डीएम इनायत खान ने हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या 213 पर वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोट की अपील की.
  • अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में पेचैली मतदान केंद्र पर तैनात होमगार्ड जवान की भी मौत है.
  • अररिया जिला परिषद भवन स्थित बूथ संख्या 215 पर दो बहनों ने पहली बार डाला वोट. कहा- ऐसे प्रत्याशी को मतदान किया, जो युवाओं के हित में कार्य करें.
  • आजाद एकेडमी के बूथ संख्या 227 पर मतदान करने आए बुजुर्ग मौलाना आसिफउर रहमान ने कहा- हमने देश की तरक्की को लेकर वोट डाला है और हमने इन मुद्दों पर वोट डाला कि देश में अमन शांति रहे तरक्की हो एजुकेशन में बढ़ावा हो.
  • अररिया में 92 वर्षीय फणींद्र नाथ सिंह ने किया मतदान.
  • अररिया में बूथ नंबर 207 पर खराब ईवीएम बदली गई. 20 मिनट बाद मतदान शुरू
  • अररिया में आजाद एकेडमी स्कूल स्थित बूथ नंबर 207 पर ईवीएम खराब
  • नरपतगंज प्रखंड के श्यामनगर बूथ पर सुबह सवेरे से मतदाताओं की लगी लंबी कतार.
  • अररिया में बूथ संख्या 225 और 226 धर्मशाला में वोट डालने के लिए वोटर लाइन में खड़े हैं.
  • सुबह 7 बजे मतदान शुरू

जोगबनी बॉर्डर सील: सीमा सील होने के बाद लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. वहीं भारतीय पक्ष द्वारा सीमा सील किए जाने के बाद नेपाल के द्वारा भी अपनी सीमा को सील कर दिया गया है. सीमा सील होने के बाद दर्जनों गाड़ियां जो नेपाल सैर सपाटे अथवा किसी कार्य से गई थी फंसी रह गई.

लोगों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक: इस संबंध में जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने कहा कि सीमा सील होने के बाद लोगों के आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि जो लोग सीमा सील होने के बाद नेपाल में या भारत में फंस गए है सिर्फ उन्हें ही पहचान पत्र दिखाने के बाद आने जाने दिया जाएगा.

"जो भी लोग नेपाल से भारत यात्रा करने जाने वाले हैं, उन्हें यात्रा टिकट दिखाने के बाद ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा. अब सीमा को 48 घंटे बाद मंगलवार को चुनाव समापन के बाद शाम 6 बजे ही खोला जाएगा."- आनंद सिंह भंडारी, जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी

20 लाख 14 हजार 402 मतदाता: मतदान में कुल 20 लाख 14 हजार 402 मतदाता हैं, जिनमें कुल 964 सेवा मतदाता अपने मतों के अधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 10 लाख 47 हजार 698 है. वहीं महिलाओं की संख्या 9 लाख 66 हजार 610 है. अन्य की संख्या 94 है.

10 सहायक मतदान केंद्र: मतदान को लेकर जिले के 9 प्रखंडों में 2004 बूथ बनाये गए हैं, जिनमें 1994 मुख्य मतदान केंद्र हैं और 10 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन ईवीएम व वीवीपैट में मतदान किया जाएगा उनकी संख्या कुल 2980 है.

11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा: चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन कराने के लिए जिले में 11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. उद्देश्य है कि लोग लोकसभा के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में कुल 45 कंपनियां पारा मलिट्री फोर्स के लगाए गए हैं.

2004 बूथों पर पैनी नजर: इनमें एसएसबी, बीएसएफ, सीआईएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएमपी, हिमाचल फोर्स के जवान शामिल हैं. इसके अलावा जिला पुलिस बल के कुल 3130 जवान, होमगार्ड के 2661 जवान और 971 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. जिनकी संख्या लगभग 11 हजार 222 है. यह जवान जिले के 2004 बूथों पर तैनात रहेंगे और इनका कार्य होगा के मतदान करने आए लोगों को सुचारू ढंग से मतदान कराया जाए.

प्रदीप सिंह Vs शाहनवाज आलम: बता दें कि अररिया लोकसभा चुनाव के मैदान में इस बार कुल 9 प्रत्याशी हैं, जिनमें तीन राजनीतिक पार्टी के हैं. बाकी निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के ग़ौसुल आज़म, बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह, आरजेडी के शाहनवाज आलम मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:

Araria Lok Sabha Seat पर प्रदीप सिंह और शाहनवाज आलम को टक्कर देने की तैयारी में निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघ्न सुमन - Araria Lok Sabha Seat

अररिया लोकसभा सीट पर 20 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज, 7 मई को होगी वोटिंग - lok sabha election 2024

आपको पता है क्यों मोदी से लेकर नड्डा तक सीमांचल में लगा रहे हैं जोर, जानिए इसके पीछे की बड़ी प्लानिंग - Lok Sabha Election 2024

अररिया: बिहार के अररिया लोकसभा में तीसरे चरण के तहत मतदान खत्म हो चुका है. मतदाताओं ने जमकर यहां वोटिंग की है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शाम 6 बजे तक 62.80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि लाइन में लगे लोगों की वजह से यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

Araria Lok Sabha Seat Live Updates:

  • अररिया में शाम 6 बजे तक 62.80 फीसदी वोटिंग
  • अररिया में शाम 5 बजे तक 58.57 फीसदी वोटिंग
  • अररिया में दोपहर 3 बजे तक 48.98 फीसदी वोटिंग
  • अररिया में 11 बजे तक 25.97 प्रतिशत मतदान
  • अररिया में बजे तक 10.97 प्रतिशत मतदान
  • अररिया डीएम इनायत खान ने हाई स्कूल स्थित बूथ संख्या 213 पर वोट डाला. उन्होंने लोगों से वोट की अपील की.
  • अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में पेचैली मतदान केंद्र पर तैनात होमगार्ड जवान की भी मौत है.
  • अररिया जिला परिषद भवन स्थित बूथ संख्या 215 पर दो बहनों ने पहली बार डाला वोट. कहा- ऐसे प्रत्याशी को मतदान किया, जो युवाओं के हित में कार्य करें.
  • आजाद एकेडमी के बूथ संख्या 227 पर मतदान करने आए बुजुर्ग मौलाना आसिफउर रहमान ने कहा- हमने देश की तरक्की को लेकर वोट डाला है और हमने इन मुद्दों पर वोट डाला कि देश में अमन शांति रहे तरक्की हो एजुकेशन में बढ़ावा हो.
  • अररिया में 92 वर्षीय फणींद्र नाथ सिंह ने किया मतदान.
  • अररिया में बूथ नंबर 207 पर खराब ईवीएम बदली गई. 20 मिनट बाद मतदान शुरू
  • अररिया में आजाद एकेडमी स्कूल स्थित बूथ नंबर 207 पर ईवीएम खराब
  • नरपतगंज प्रखंड के श्यामनगर बूथ पर सुबह सवेरे से मतदाताओं की लगी लंबी कतार.
  • अररिया में बूथ संख्या 225 और 226 धर्मशाला में वोट डालने के लिए वोटर लाइन में खड़े हैं.
  • सुबह 7 बजे मतदान शुरू

जोगबनी बॉर्डर सील: सीमा सील होने के बाद लोगों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. वहीं भारतीय पक्ष द्वारा सीमा सील किए जाने के बाद नेपाल के द्वारा भी अपनी सीमा को सील कर दिया गया है. सीमा सील होने के बाद दर्जनों गाड़ियां जो नेपाल सैर सपाटे अथवा किसी कार्य से गई थी फंसी रह गई.

लोगों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक: इस संबंध में जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी आनंद सिंह भंडारी ने कहा कि सीमा सील होने के बाद लोगों के आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि जो लोग सीमा सील होने के बाद नेपाल में या भारत में फंस गए है सिर्फ उन्हें ही पहचान पत्र दिखाने के बाद आने जाने दिया जाएगा.

"जो भी लोग नेपाल से भारत यात्रा करने जाने वाले हैं, उन्हें यात्रा टिकट दिखाने के बाद ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा. अब सीमा को 48 घंटे बाद मंगलवार को चुनाव समापन के बाद शाम 6 बजे ही खोला जाएगा."- आनंद सिंह भंडारी, जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी

20 लाख 14 हजार 402 मतदाता: मतदान में कुल 20 लाख 14 हजार 402 मतदाता हैं, जिनमें कुल 964 सेवा मतदाता अपने मतों के अधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में पुरुषों की संख्या 10 लाख 47 हजार 698 है. वहीं महिलाओं की संख्या 9 लाख 66 हजार 610 है. अन्य की संख्या 94 है.

10 सहायक मतदान केंद्र: मतदान को लेकर जिले के 9 प्रखंडों में 2004 बूथ बनाये गए हैं, जिनमें 1994 मुख्य मतदान केंद्र हैं और 10 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन ईवीएम व वीवीपैट में मतदान किया जाएगा उनकी संख्या कुल 2980 है.

11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने संभाला मोर्चा: चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन कराने के लिए जिले में 11 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. उद्देश्य है कि लोग लोकसभा के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में कुल 45 कंपनियां पारा मलिट्री फोर्स के लगाए गए हैं.

2004 बूथों पर पैनी नजर: इनमें एसएसबी, बीएसएफ, सीआईएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएमपी, हिमाचल फोर्स के जवान शामिल हैं. इसके अलावा जिला पुलिस बल के कुल 3130 जवान, होमगार्ड के 2661 जवान और 971 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. जिनकी संख्या लगभग 11 हजार 222 है. यह जवान जिले के 2004 बूथों पर तैनात रहेंगे और इनका कार्य होगा के मतदान करने आए लोगों को सुचारू ढंग से मतदान कराया जाए.

प्रदीप सिंह Vs शाहनवाज आलम: बता दें कि अररिया लोकसभा चुनाव के मैदान में इस बार कुल 9 प्रत्याशी हैं, जिनमें तीन राजनीतिक पार्टी के हैं. बाकी निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के ग़ौसुल आज़म, बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह, आरजेडी के शाहनवाज आलम मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:

Araria Lok Sabha Seat पर प्रदीप सिंह और शाहनवाज आलम को टक्कर देने की तैयारी में निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघ्न सुमन - Araria Lok Sabha Seat

अररिया लोकसभा सीट पर 20 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज, 7 मई को होगी वोटिंग - lok sabha election 2024

आपको पता है क्यों मोदी से लेकर नड्डा तक सीमांचल में लगा रहे हैं जोर, जानिए इसके पीछे की बड़ी प्लानिंग - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 7, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.