लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब दूसरे चरण के चुनाव के लिए सियासी तलों ने ताकत झोंक दी है. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में जनसभा की थी. इसके दूसरे दिन मंगलवार को बसपा मुखिया मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. दोनों की अलग-अलग जगहों पर जनसभाएं होनी हैं. इसी कड़ी में दोनों नेता मेरठ भी जाएंगे. सीएम योगी का भी आज कार्यक्रम होना है.
बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा ने बताया कि बसपा अध्यक्ष मायावती सासनी गेट इलाके के माहेश्वर इंटर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी. वह सुबह 11.30 बजे पहुंचेंगी. बसपा मुखिया की जनसभा को लेकर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कई दिनों से तैयारियों में लगे हुए थे. जनसभा को लेकर मथुरा रोड पर पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन भी किया गया है.
वहीं दूसरी और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी वोटरों को साधने के लिए शहर में आ रहे हैं. उनकी रैली कोहिनूर मंच पर होगी. वह दोपहर 12:30 बजे आएंगे. दोपहर 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करने के बाद वह रवाना हो जाएंगे. पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
इसी क्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ में रोड शो निकालेंगे. इस महीने में वह चौथी बार मेरठ पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बसपा मुखिया मायावती भी मेरठ जाएंगी. वह अलीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मेरठ दौरे पर रहेंगे. सिवालखास में उनकी जनसभा होनी है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव; कन्नौज से भतीजे तेज प्रताप यादव को दिया टिकट, बलिया से सनातन पांडेय सपा प्रत्याशी घोषित