ETV Bharat / state

दिल्ली में वोटिंग के बीच संजय सिंह का बड़ा दावा, 300 से अधिक सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन - lok sabha election 2024

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं भारत के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करूंगा कि वे भारत के संविधान को मजबूत करने, लोकतंत्र की रक्षा और तानाशाही का अंत करने के लिए वोट करें.

delhi news
आप नेता संजय सिंह (ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 1:55 PM IST

आप नेता संजय सिंह (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विकासपुरी स्थित एक निजी स्कूलों में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद आप नेता संजय सिंह ने पोलिंग बूत पर अच्छा माहौल दिख रहा है. वोट डालने के लिए अपनी बारी का आधे घंटे तक इंतजार के बाद ही नंबर आया. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि कि भारत के संविधान को मजबूत करने और तानाशाही का अंत करने के लिए वोट करें.

संजय सिंह ने कहा कि अच्छे प्रतिनिधि आएंगे तो स्कूल के लिए काम होगा, अस्पताल के लिए काम करेंगे, बिजली पानी के लिए काम करेंगे. आपकी दुश्वारियों को कम करने के लिए काम करेंगे. लोगों से अपील करूंगा कि ऐसी पार्टी और लोगों को चुनें जो आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं, जो लोकतंत्र और संविधान को मजबूत कर सकते हैं.

उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतेगा. बीजेपी और एनडीए की हवा निकल चुकी है और उसकी वजह बेरोजगारी, महंगाई है. जिस तरह उन्होंने देश में तानाशाही कर अलग-अलग पार्टी के नेताओं को जेल में डाला. जीएसटी के कानून से व्यापारियों को घाटा हुआ. इतना ही नहीं आम लोगों की तकलीफे दस सालों में बढ़ी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 2019 से किस तरह अलग है 2024 का लोकसभा चुनाव, 8 प्वाइंट में जानें

संजय सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से देश में चर्चा है कि बीजेपी चुनाव, आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी. इससे लोग डरे हुए हैं. उसकी वजह भी साफ है कि आरएसएस और बीजेपी का शुरू से एजेंडा रहा है कि वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं. ये चुनाव, संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे और पुतिन और किम जोंग उन का मॉडल लाएंगे.

ये भी पढ़ें : 'कन्हैया कुमार हमारे लिए चुनौती नहीं', चुनावी मुकाबले पर बोले मनोज तिवारी

आप नेता संजय सिंह (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विकासपुरी स्थित एक निजी स्कूलों में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद आप नेता संजय सिंह ने पोलिंग बूत पर अच्छा माहौल दिख रहा है. वोट डालने के लिए अपनी बारी का आधे घंटे तक इंतजार के बाद ही नंबर आया. उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि कि भारत के संविधान को मजबूत करने और तानाशाही का अंत करने के लिए वोट करें.

संजय सिंह ने कहा कि अच्छे प्रतिनिधि आएंगे तो स्कूल के लिए काम होगा, अस्पताल के लिए काम करेंगे, बिजली पानी के लिए काम करेंगे. आपकी दुश्वारियों को कम करने के लिए काम करेंगे. लोगों से अपील करूंगा कि ऐसी पार्टी और लोगों को चुनें जो आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं, जो लोकतंत्र और संविधान को मजबूत कर सकते हैं.

उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतेगा. बीजेपी और एनडीए की हवा निकल चुकी है और उसकी वजह बेरोजगारी, महंगाई है. जिस तरह उन्होंने देश में तानाशाही कर अलग-अलग पार्टी के नेताओं को जेल में डाला. जीएसटी के कानून से व्यापारियों को घाटा हुआ. इतना ही नहीं आम लोगों की तकलीफे दस सालों में बढ़ी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में 2019 से किस तरह अलग है 2024 का लोकसभा चुनाव, 8 प्वाइंट में जानें

संजय सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह से देश में चर्चा है कि बीजेपी चुनाव, आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी. इससे लोग डरे हुए हैं. उसकी वजह भी साफ है कि आरएसएस और बीजेपी का शुरू से एजेंडा रहा है कि वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं. ये चुनाव, संविधान और लोकतंत्र को खत्म कर देंगे और पुतिन और किम जोंग उन का मॉडल लाएंगे.

ये भी पढ़ें : 'कन्हैया कुमार हमारे लिए चुनौती नहीं', चुनावी मुकाबले पर बोले मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.