महासमुंद: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से 6 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. महासमुंद लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और दुर्ग लोकसभा के पूर्व सांसद रहे ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज पहली बार ताम्रध्वज साहू महासमुंद पहुंचे, जहां उनका जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की भेंट मुलाकात: महासमुंद सीट से लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की. इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए विश्वास जताने को लेकर उन्होने शीर्ष नेताओं का आभार जताया और उनके भरोसे को कायम रखने की बात कही. इसके बाद ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं से साथ बाठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की.
गुटबाजी और ग्रुपबाजी रोकने की कोशिश: मीडिया से चर्चा करते हुए ताम्रध्वज ने कहा, "अगर मैं लोकसभा जीतकर निर्वाचित हुआ तो अपने कार्यकाल में मैं कोई काम ऐसा नहीं करूंगा, जिससे महासमुंद की जनता को सर झुकाना पड़े. इस बात का विश्वास मैं दिलाता हूं. कोशिश करूंगा कि महासमुंद को जितना हो सके सम्मानित करा सकूं."
विपक्ष के प्रत्याशी को हम कभी कमजोर नहीं मानते हैं. जनता के बीच भाजपा शासन काल में जो काम नहीं हो पाई है, जैसे सिंचाई, रेलवे आदि मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे. महासमुंद में जितना जरुरत हो सके विकास कार्य संचालित किया जायेगा. साथ ही साथ कोशिश करूंगा कि यहां गुटबाजी और ग्रुपबाजी ना हो. सब एक साथ मिलकर विकास का काम करेंगे, यह मेरी कोशिश होगी. - ताम्रध्वज साहू, कांग्रेस प्रत्याशी, महासमुंद लोकसभा सीट
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने 8 मार्च को छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में छह सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए. प्रत्याशी की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी चुनावी तैयारियों में जुटी गई है. इसी क्रम में लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने महासमंद पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया और चुनावी रणनीति बना रहे हैं. प्रत्याशी की घोषणा के बाद पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी.