भोजपुर: बिहार के आरा में लोकसभा चुनाव से पहले एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां नॉमिनेशन दाखिल करने पहुंचे एक सांसद प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार प्रत्याशी पर मारपीट मामले में धारा 307 के तहत मामला दर्ज था.
7 मई से चल रहा नॉमिनेशन: मिली जानकारी के अनुसार, आरा में पिछले 7 मई से लोकसभा 2024 को लेकर नॉमिनेशन चल रहा है. इस बीच एनडीए के प्रत्याशी आरके सिंह नॉमिनेशन कर चुके है. वहीं, हर दिन कोई ना कोई निर्दलिय या लोकल पार्टी के प्रत्याशी नॉमिनेशन करने जिला समाहरणालय पहुंच रहे हैं.
भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के हैं प्रत्याशी: ऐसे में गुरुवार को नॉमिनेशन करने आये लोकल पार्टी भारतीय क्रांतिवीर पार्टी के प्रत्याशी कृष्णा कुमार उर्फ वैध राज पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें डीएम कार्यलय से ही दबोच लिया गया. इस दौरान उनके साथ दर्जनों समर्थक आए थे. ना प्रत्याशी को समझ आ रहा था कि क्या हो रहा है, ना ही उनके समर्थकों को.
दर्ज केस में नहीं लिया बेल: इस संबंध में भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने बताया कि, ''नॉमिनेशन करने आये व्यक्ति पर आपराधिक मामला दर्ज है. संदेश थाना में इनपर पहले से कई मामले में केस दर्ज है. जिसमें इनके द्वारा बेल लिया गया है. लेकिन इस साल दर्ज केस संख्या 47/24 में बेल नहीं लिया गया है. ऐसे में कांड दर्ज होने के बाद से ये फरार चल रहे थे. हमें आज जानकारी मिली कि नॉमिनेशन फाइल करने आ रहे तो वहां से गिरफ्तारी हुई है.''
जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके: बता दे कि गिरफ्तार व्यक्ति पहले भी कई चुनाव लड़ चुके है. एमएल व एमपी समेत जिला परिषद का चुनाव भी कृष्ण कुमार लड़ चुके है. इनके द्वारा खुद की पार्टी बनाई गई है जिसका नाम भरतीय क्रांतिवीर पार्टी है. इसी पार्टी से प्रत्याशी नॉमिनेशन भरने आये थे जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़े- निकाय चुनाव 2022: नालंदा में पुलिस ने उप मुख्य पार्षद का नामांकन कराने आए प्रत्याशी को किया गिरफ्तार