लोहरदगाः नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लोहरदगा पुलिस को कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 144 किलोग्राम गांजा बरामदगी मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक तस्कर वांछित था. तस्करों की गिरफ्तारी सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा के समीप हुई है. तस्करों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के अलावा ब्राउन शुगर, एक कार और सात मोबाइल भी जब्त की है.
गिरफ्तार तस्करों में ये हैं शामिल
गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करों में लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट निवासी हाजी मुजाहिम अंसारी का पुत्र तौफिक अंसारी, उगरा निवासी शरीफ अंसारी का पुत्र अफसर अंसारी और गुमला जिले के पूसो थाना क्षेत्र के चांपी निवासी रहीम अंसारी का पुत्र शमशेर अंसारी शामिल है.
डीएसपी मुख्यालय ने की तस्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि
गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में शनिवार को डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की ने प्रेस वार्ता में विस्तार से जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि विगत 22 जून को एसपी हारिस बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट में तौफिक अंसारी के घर में भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ है. जिसके बाद एसपी ने डीएसपी समीर तिर्की के नेतृत्व में सेन्हा बीडीओ संग्राम मुर्मू, सीओ राकेश कुमार तिवारी, सेन्हा थाना प्रभारी अजित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की थी.
घर से गांजा बरामद होने के बाद फरार चल रहा था तौफिक
छापेमारी के क्रम में तौफीक के घर की पार्किंग में खड़ी कार से 139 पैकेट में 144 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था. इसके बाद से गांजा तस्कर तौफिक अंसारी अपने साथियों के साथ फरार चल रहा था और पुलिस तस्करों की धर-पकड़ को लेकर छापेमारी कर रही थी.
कंडरा के डायवर्सन के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने तस्करों को दबोचा
इसी क्रम में एसपी हारिस बिन जमां को मिली गुप्त सूचना मिलने के बाद गांजा तस्कर तौफिक अंसारी के साथ उनके दो साथियों को डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की के नेतृत्व में पुलिस ने सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा के डायवर्सन के समीप घेराबंदी कर तस्करों को धर दबोचा.
ये भी पढ़ें-
लोहरदगा में कार से 100 किलोग्राम गांजा बरामद, आरोपी फरार - ganja recovered in Lohardaga
रांची पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मिली सफलता, 15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार