लोहरदगा: लोहरदगा लोकसभा सीट पर चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में आने शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद यहां सबसे पहले मतगणना कर यह तय हो जाएगा कि जीत किसकी होती है. जैसे-जैसे अगले राउंड की गिनती शुरू होगी, तस्वीर साफ होती जाएगी. आम जनता मतगणना के नतीजे का इंतजार कर रही है.
गुमला जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती हो रही है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके लिए अलग से 40 टेबल बनाए गए हैं. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी. जिसके लिए कुल 94 टेबल पर 20 राउंड में वोटों की गिनती होगी. जिसमें लोहरदगा, बिशुनपुर, मांडर, गुमला, सिसई विधानसभा के वोटों की गिनती होगी.
मांडर विधानसभा के लिए 22 टेबल और बाकी चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 18-18 टेबल बनाए गए हैं. मांडर और बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए 20-20 राउंड, सिसई विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 राउंड और गुमला और लोहरदगा विधानसभा क्षेत्रों के लिए 18-18 राउंड में वोटों की गिनती होगी.
निष्पक्ष मतगणना के लिए गुमला जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. लोहरदगा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी चमरा लिंडा समेत कुल 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. आज यह तय हो जाएगा कि लोहरदगा लोकसभा सीट पर जनता ने विकास की जिम्मेदारी किसे दी है.
लोहरदगा जिले के मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की जिम्मेदारी किसे दी है और किसे जनता ने नकार दिया है. इस सीट पर शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही थी. इन सबके बीच निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चमरा लिंडा के मैदान में उतरने से स्थिति त्रिकोणीय हो गई है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपाधीक्षक कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि 20 राउंड की मतगणना होगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी करने के बाद मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इस दौरान मतगणना स्थल में बिना एंट्री पास के किसी भी अधिकारी या कर्मी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही बाहर से कोई भी खाद्य सामग्री ले जाने पर भी रोक है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू, जानिए झारखंड की 14 सीटों के पल पल के अपडेट्स - lok sabha election results 2024
यह भी पढ़ें: महामुकाबले का महापरिणाम आज, मतगणना जारी, तमिलनाडु में स्ट्रांग रूम की चाबी खोई - Lok Sabha Election results 2024
यह भी पढ़ें: गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू - Gandey Assembly By election