ETV Bharat / state

जानिए, सुखदेव भगत ने किसके लिए कहा कि मेरे छोटे भाई हैं, नादान हैं, मैंने सरना मां से उनके लिए आशीर्वाद मांगा है - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Sukhdev Bhagat on Chamra Linda nomination. लोहरदगा संसदीय सीट राजनीति के केंद्र में आ गयी है. चमरा लिंडा के नामांकन के बाद राजीनितक बयानबाजी तेज हो गयी है. सब इसे अपने अपने नजरिए से देख रहे हैं.

Lohardaga Lok Sabha seat Congress candidate Sukhdev Bhagat called Chamra Linda innocent
लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने चमरा लिंडा को नादान कहा
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 7:40 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने चमरा लिंडा को नादान बताया

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गहमागहमी तेज है. वहीं लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चमरा लिंडा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. कल तक भारतीय जनता पार्टी पर चमरा लिंडा के चुनाव लड़ने को लेकर भ्रम फैलाए जाने का आरोप लगाने वाले सुखदेव भगत ने अब कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसे राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लोहरदगा में सुखदेव भगत ने कुछ खास बातें कही है.

'मेरे छोटे भाई हैं, नादान हैं'

चमरा लिंडा को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि चमरा लिंडा मेरे छोटे भाई हैं, वह नादान हैं. उन्होंने सरना मां से चमरा लिंडा के लिए आशीर्वाद मांगा है कि उन्हें सद्बुद्धि दे. सुखदेव भगत ने लोहरदगा में कहा कि सरना मां चमरा लिंडा को माफ कर दें. चमरा लिंडा को उनके साथ खड़ा होकर उनके साथ देना चाहिए. चमरा लिंडा को भी अपनी गलती का एहसास होगा.

लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान बचाने की है. आदिवासी अस्मिता की रक्षा की लड़ाई है. अगर वे चुनाव जीत कर जाते हैं तो संसद में उनका पहला सवाल सरना कोड पर होगा. आज देश के हालात हैं, वह किसी से छिपी हुई नहीं है. आदिवासियों की पहचान उनकी अस्मिता को बचाने के लिए यह लड़ाई लड़ी जा रही है. सुखदेव भगत ने चुनाव में जीत का दावा किया. साथ ही यह भी कहा कि चुनाव को लेकर जनता उनके साथ खड़ी है.

लोहरदगा लोकसभा सीट से नामांकन के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसके साथ ही अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजनीतिक दलों का वादा भी शुरू हो चुका है. लोहरदगा लोकसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा था लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चमरा लिंडा की एंट्री ने यहां पर रोचकता बढ़ा दी है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे चमरा लिंडा, खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- क्या बागी और भीतरघाती बिगाड़ेंगे INDIA ब्लॉक का खेल? कांग्रेस ने बताया गंभीर मामला, भाजपा ले रही मजे! - Rebels in INDIA Block

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा लोकसभा सीट पर इंडिया ब्लॉक के सुखदेव भगत ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित कई दिग्गज रहे मौजूद - Sukhdev Bhagat files nomination

कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने चमरा लिंडा को नादान बताया

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गहमागहमी तेज है. वहीं लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चमरा लिंडा द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. कल तक भारतीय जनता पार्टी पर चमरा लिंडा के चुनाव लड़ने को लेकर भ्रम फैलाए जाने का आरोप लगाने वाले सुखदेव भगत ने अब कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसे राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लोहरदगा में सुखदेव भगत ने कुछ खास बातें कही है.

'मेरे छोटे भाई हैं, नादान हैं'

चमरा लिंडा को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि चमरा लिंडा मेरे छोटे भाई हैं, वह नादान हैं. उन्होंने सरना मां से चमरा लिंडा के लिए आशीर्वाद मांगा है कि उन्हें सद्बुद्धि दे. सुखदेव भगत ने लोहरदगा में कहा कि सरना मां चमरा लिंडा को माफ कर दें. चमरा लिंडा को उनके साथ खड़ा होकर उनके साथ देना चाहिए. चमरा लिंडा को भी अपनी गलती का एहसास होगा.

लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान बचाने की है. आदिवासी अस्मिता की रक्षा की लड़ाई है. अगर वे चुनाव जीत कर जाते हैं तो संसद में उनका पहला सवाल सरना कोड पर होगा. आज देश के हालात हैं, वह किसी से छिपी हुई नहीं है. आदिवासियों की पहचान उनकी अस्मिता को बचाने के लिए यह लड़ाई लड़ी जा रही है. सुखदेव भगत ने चुनाव में जीत का दावा किया. साथ ही यह भी कहा कि चुनाव को लेकर जनता उनके साथ खड़ी है.

लोहरदगा लोकसभा सीट से नामांकन के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसके साथ ही अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर राजनीतिक दलों का वादा भी शुरू हो चुका है. लोहरदगा लोकसभा सीट में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा था लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चमरा लिंडा की एंट्री ने यहां पर रोचकता बढ़ा दी है.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे चमरा लिंडा, खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- क्या बागी और भीतरघाती बिगाड़ेंगे INDIA ब्लॉक का खेल? कांग्रेस ने बताया गंभीर मामला, भाजपा ले रही मजे! - Rebels in INDIA Block

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा लोकसभा सीट पर इंडिया ब्लॉक के सुखदेव भगत ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित कई दिग्गज रहे मौजूद - Sukhdev Bhagat files nomination

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.