ETV Bharat / state

मसूरी में विवादों का 'डिवाइडर', विरोध में उतरे लोग, जमकर किया प्रदर्शन, पढ़ें पूरा मामला - MUSSOORIE DIVIDER PROTEST

डिवाइडर के एक तरफ पार्किंग, दूसरी तरफ दुकानें, बढ़ी दुर्घटना की संभावनाएं

MUSSOORIE DIVIDER PROTEST
मसूरी में विवादों का 'डिवाइडर' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2024, 8:44 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में कैम्पटी बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने सड़क के बीचों बीच डिवाइडर लगा दिया है. जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. विरोद में स्थानीय लोग सड़क पर बैठ गए. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सड़क भी जाम लग गया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी बिना स्थानीय लोगों के सुझाव लिए मसूरी में विभिन्न प्रकार के कार्य कर रहे हैं. इससे जनता को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्य चौक पर बीचों-बीच डिवाइडर लगा दिया गया है. इसके एक तरफ पार्किंग है तो दूसरी तरफ दुकानें हैं. ऐसे में दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है. इससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है.

उन्होंने कहा अगर डिवाइडर को तत्काल प्रभाव से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने कहा उनके द्वारा कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से डिवाइडर ना लगाए जाने की मांग की गई थी. इसके बाद भी अधिकारियों ने हिटलर शाही रवैया अपनाते हुए रातों-रात डिवाइडर लगा दिया. इसके कारण लोगों को अब भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ने कहा मसूरी एसडीएम अनामिका ने माल रोड के बैरियर के प्रतिबंधित समय को शाम के 5 बजे से 12 तक कर दिया गया है. पूर्व में ये समय शाम 5 बजे से 10 बजे तक था.

स्थानीय लोगों ने कहा दिसंबर से फरवरी तक माल रोड के दोनो बैरियर पूर्ण रूप से खोल दिए जाते थे, मगर प्रशासन मनमाना रवैया अपनाकर सभी नियमों को ताक पर रखकर अपने नियम बना रहा है. जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में कैम्पटी बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने सड़क के बीचों बीच डिवाइडर लगा दिया है. जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. विरोद में स्थानीय लोग सड़क पर बैठ गए. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सड़क भी जाम लग गया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी बिना स्थानीय लोगों के सुझाव लिए मसूरी में विभिन्न प्रकार के कार्य कर रहे हैं. इससे जनता को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्य चौक पर बीचों-बीच डिवाइडर लगा दिया गया है. इसके एक तरफ पार्किंग है तो दूसरी तरफ दुकानें हैं. ऐसे में दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है. इससे व्यापार पर भी असर पड़ रहा है.

उन्होंने कहा अगर डिवाइडर को तत्काल प्रभाव से नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने कहा उनके द्वारा कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से डिवाइडर ना लगाए जाने की मांग की गई थी. इसके बाद भी अधिकारियों ने हिटलर शाही रवैया अपनाते हुए रातों-रात डिवाइडर लगा दिया. इसके कारण लोगों को अब भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ने कहा मसूरी एसडीएम अनामिका ने माल रोड के बैरियर के प्रतिबंधित समय को शाम के 5 बजे से 12 तक कर दिया गया है. पूर्व में ये समय शाम 5 बजे से 10 बजे तक था.

स्थानीय लोगों ने कहा दिसंबर से फरवरी तक माल रोड के दोनो बैरियर पूर्ण रूप से खोल दिए जाते थे, मगर प्रशासन मनमाना रवैया अपनाकर सभी नियमों को ताक पर रखकर अपने नियम बना रहा है. जिसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.