ETV Bharat / state

दिल्ली के निहाल विहार में नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण, हंगामे के बाद आरोपी प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार - Minor Girls Molested In Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2024, 10:15 AM IST

दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला निहाल विहार थाना इलाके का है, जहां प्रॉपर्टी डीलर ने पैसों का लालच देकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

delhi news
लड़कियों का यौन शोषण (ETV Bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में करीब आधा दर्जन नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने निहाल विहार थाने पर जमकर हंगामा किया. आरोप इलाके के एक प्रॉपर्टी डीलर पर पर लगा है. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिराम के अनुसार, 8 सितंबर को निहाल विहार इलाके की एक महिला ने अपने 13 साल की बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला ने इलाके के ही एक प्रॉपर्टी डीलर सरफराज का नाम बताया था. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. फिर पुलिस ने उस नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. पुलिस अपहरण की बात से इनकार कर रही है, लेकिन लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना की पुष्टि की गई है.

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. जब इस मामले में जांच की गई तो पांच नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया.

घटना को लेकर थाने पर जमकर हंगामा
निहाल विहार इलाके के लोगों को इस बात की जानकारी मिली कि स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर सरफराज ने आधा दर्जन बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप था कि सरफराज अपने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में नाबालिग बच्चियों को 10 से 15 हजार रुपये की नौकरी का लालच देकर काम पर रखता है. बच्चियों के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ करता, बल्कि उसे दूसरे राज्यों में भी सप्लाई कर देता था. फिलहाल पुलिस लोगों के इन तमाम आरोपों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सड़क किनारे खड़ी कार में मिली डेडबॉडी, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा तो खुला ये राज

ये भी पढ़ें: शाहदरा में तीन लुटेरों ने सरेआम की युवक से लूटपाट, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में करीब आधा दर्जन नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने निहाल विहार थाने पर जमकर हंगामा किया. आरोप इलाके के एक प्रॉपर्टी डीलर पर पर लगा है. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिराम के अनुसार, 8 सितंबर को निहाल विहार इलाके की एक महिला ने अपने 13 साल की बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला ने इलाके के ही एक प्रॉपर्टी डीलर सरफराज का नाम बताया था. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. फिर पुलिस ने उस नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया. पुलिस अपहरण की बात से इनकार कर रही है, लेकिन लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना की पुष्टि की गई है.

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. जब इस मामले में जांच की गई तो पांच नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया.

घटना को लेकर थाने पर जमकर हंगामा
निहाल विहार इलाके के लोगों को इस बात की जानकारी मिली कि स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर सरफराज ने आधा दर्जन बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने थाने पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप था कि सरफराज अपने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में नाबालिग बच्चियों को 10 से 15 हजार रुपये की नौकरी का लालच देकर काम पर रखता है. बच्चियों के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ करता, बल्कि उसे दूसरे राज्यों में भी सप्लाई कर देता था. फिलहाल पुलिस लोगों के इन तमाम आरोपों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सड़क किनारे खड़ी कार में मिली डेडबॉडी, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा तो खुला ये राज

ये भी पढ़ें: शाहदरा में तीन लुटेरों ने सरेआम की युवक से लूटपाट, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.