धौलपुर. शहर के राजाखेड़ा बाईपास पर जाम समस्या और तगावली पंचायत में जल भराव को लेकर आसपास के कॉलोनी के लोग शनिवार को धरने पर बैठ गए. लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और समस्या से निजात दिलाने की बात कही. साथ ही ऐसा नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
तगावली ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि महेश ठाकुर ने बताया कि राजाखेड़ा बाईपास पर विगत लंबे समय से जाम की समस्या देखी जा रही है. प्राइवेट बस, टेंपो और अन्य वाहन गलत तरीके से लगा दिए जाते हैं, जिससे आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं. एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाले लोग घण्टों तक जाम में फंसे रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन हालातों से रूबरू होते हुए भी मौन बना हुआ है.
पढ़ें. बाइक सवार पर हाई वोल्टेज लाइन गिरने से मौत, अस्पताल के बाहर ग्रामीणों ने दिया धरना
इसके अलावा धौलपुर शहर का गंदा पानी राजाखेड़ा बाईपास की कॉलोनियों के साथ तगावली ग्राम पंचायत में प्रवेश कर रहा है. जल भराव की समस्या विगत लंबे समय से बनी हुई है. किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि समस्याओं को लेकर कई मर्तबा नगर परिषद एवं जिला प्रशासन को लिखित में शिकायत पत्र देकर कई बार अवगत कराया है, लेकिन जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं.
समस्या से निजात नहीं तो करेंगे घेराव : महेश ठाकुर ने बताया शनिवार से धरने की शुरुआत की है. सभी लोग शांतिपूर्वक धरना देखकर नगर परिषद एवं जिला प्रशासन को समस्याओं से अवगत करा रहे हैं. अगर सिस्टम के जिम्मेदारों ने समस्या से निजात नहीं दिलाई तो सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.