ऋषिकेश: नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले काले की ढाल, सर्वहारा नगर में अतिक्रमण और नशा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. रोकने-टोकने पर अतिक्रमण और नशा करने वाले लड़ाई-झगड़ा करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. खास तौर पर शाम के समय महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जिससे क्षेत्र के लोग आज ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर पुलिस को समस्या से अवगत कराया.
नशा और अतिक्रमण के खिलाफ उतरे लोग: ग्रामीणों ने कहा कि आज नशा और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोतवाली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
महिलाओं में देखा गया गुस्सा: बता दें कि कोतवाली पहुंचने वाले क्षेत्रीय लोगों में महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक रही. इसी बीच महिलाएं अतिक्रमण और नशा को लेकर काफी नाराज नजर आई. उन्होंने शिकायत के बावजूद पुलिस पर अतिक्रमण और नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
कोतवाल ने जल्द कार्रवाई करने का दिया आश्वासन: कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि काले की ढाल सर्वहारा नगर के लोग आज कोतवाली आए. इसी बीच उन्होंने नशा और अतिक्रमण को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-