पौड़ी: जिले के सतपुली क्षेत्र में बन रही सार्वजनिक वाहन पार्किंग घटिया गुणवत्ता के कारण सवालों में है. यहां पार्किंग का निर्माण पूरा होने से पहले ही पार्किंग खतरे की जद में आ गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्किंग के निर्माण में गुणवत्ता का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जिसका नतीजा है कि पार्किंग में अभी से दरारें दिखने लग गई हैं.
स्थानीय लोगों ने पार्किंग निर्माण पर उठाए सवाल: स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्किंग का पुश्ता निर्माण पूरा होने से पहले ही ढहने की कगार पर है. सतपुली में सार्वजनिक पार्किंग का निर्माण गढ़वाल मंडल विकास निगम करवा रहा है, लेकिन आरोप है कि कार्यदायी संस्था के ठेकेदार पार्किंग के निर्माण में सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. वहीं मामला डीएम पौड़ी के संज्ञान में आने के बाद एसडीएम सतपुली को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जो वाहन पार्किंग का निरीक्षण कर अपनी जांच डीएम को सौंपेंगे.
सामाजिक कार्यकर्ता बोले सरकारी धन की हो रही बर्बादी: सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुकसाल ने बताया कि वहां पर जगह-जगह गदेरे के मुहाने हैं. पहले भी दो सार्वजनिक शौचालय बनाये गए थे, लेकिन वो भी भरभरा कर गिर गए. अब उक्त जगह पर पार्किंग का निर्माण गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा करवाया जा रहा है. जिसमें अभी से की दरारें दिख रही हैं. जिससे प्रतीत होता है कि निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में मात्र सरकारी धन की बर्बादी हो रही है.
ये भी पढ़ें-