ETV Bharat / state

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर चाकू-डंडों से हमला, कई पुलिसकर्मी घायल - People attack on police in delhi

Attack on Police : राजौरी गार्डन इलाके के रघुवीर नगर में पुलिस आदिल नाम के बदमाश को पकड़ने गई थी. जैसे ही पुलिस ने बदमाश को पकड़ा तभी स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया.

local people Attack on Police in Rajouri Garden Delhi
local people Attack on Police in Rajouri Garden Delhi
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 11, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 10:52 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में आम जनता तो क्या, अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है. मामला राजौरी गार्डन इलाके का है जहां एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस खुद ही हमले का शिकार हो गई. राजौरी गार्डन इलाके के रघुवीर नगर में पुलिस आदिल नाम के बदमाश को पकड़ने गई थी. द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने की कई पुलिस टीमें इस काम में लगी हुई थी. क्योंकि मोहन गार्डन थाने में बदमाश आदिल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है.

इसी के तहत पूछताछ के लिए उसे पुलिस टीम पकड़ने गई थी जैसे ही पुलिस ने आदिल को हिरासत में लिया वैसे ही आसपास के लोग जो आदिल के समर्थक, रिश्तेदार बताए जा रहे हैं उन्होंने लाठी डंडों और चाकुओं से पुलिस वालों पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसवालों को काफी चोटें आईं हैं.

पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए. कई महिला और पुरूषों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर आदिल को छुड़ाने की कोशिश की. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाना इलाके के बॉर्डर पर हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाने के SHO के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया और भीड़ को हटाया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड बोरवेल हादसा: 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे व्यक्ति की मौत, मंत्री आतिशी ने दिए जांच के आदेश

हालांकि भीड़ आदिल को छुड़ाकर नहीं ले जा सकी और पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है लेकिन इस बीच सड़क पर खूब हंगामा भी हुआ.

मौके पर मौजूद पुलिस टीमों के मुताबिक इलाके की स्थिति और हालात को देखते हुए घटनास्थल के आसपास पुलिस टीम की तैनाती की गई है ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर पिता-पुत्र की हत्या, मृतक था घोषित बदमाश

नई दिल्ली: राजधानी में आम जनता तो क्या, अब पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है. मामला राजौरी गार्डन इलाके का है जहां एक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस खुद ही हमले का शिकार हो गई. राजौरी गार्डन इलाके के रघुवीर नगर में पुलिस आदिल नाम के बदमाश को पकड़ने गई थी. द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने की कई पुलिस टीमें इस काम में लगी हुई थी. क्योंकि मोहन गार्डन थाने में बदमाश आदिल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है.

इसी के तहत पूछताछ के लिए उसे पुलिस टीम पकड़ने गई थी जैसे ही पुलिस ने आदिल को हिरासत में लिया वैसे ही आसपास के लोग जो आदिल के समर्थक, रिश्तेदार बताए जा रहे हैं उन्होंने लाठी डंडों और चाकुओं से पुलिस वालों पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसवालों को काफी चोटें आईं हैं.

पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए. कई महिला और पुरूषों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर आदिल को छुड़ाने की कोशिश की. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाना इलाके के बॉर्डर पर हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही राजौरी गार्डन और तिलक नगर थाने के SHO के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया और भीड़ को हटाया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड बोरवेल हादसा: 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरे व्यक्ति की मौत, मंत्री आतिशी ने दिए जांच के आदेश

हालांकि भीड़ आदिल को छुड़ाकर नहीं ले जा सकी और पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है लेकिन इस बीच सड़क पर खूब हंगामा भी हुआ.

मौके पर मौजूद पुलिस टीमों के मुताबिक इलाके की स्थिति और हालात को देखते हुए घटनास्थल के आसपास पुलिस टीम की तैनाती की गई है ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर पिता-पुत्र की हत्या, मृतक था घोषित बदमाश

Last Updated : Mar 11, 2024, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.