देवघर: मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत देवघर में भी ऋण माफी की शिविर लगाई गई. ऋण माफी को लेकर देवघर स्थित बिजली ऑफिस में शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले भर से आए कई लोगों ने अपने पुराने बिजली बिल को माफ कराई. इस शिविर में वैसे सभी उपभोक्ताओं का ऋण माफ किया जा रहा है. जिन्होंने 200 यूनिट से कम बिजली खर्च की है और जिनका वर्षों से बिजली बिल बकाया है.
बिजली बिल माफ करवाने पहुंचे एक उपभोक्ता ने कहा कि उनके करीब साढ़े आठ हजार रुपए बिजली बिल माफ हुआ है. इससे उन्हें काफी राहत मिली है. दुर्गा पूजा के समय में वह इस बचे हुए रुपए को अपने परिवार के जरूरतों पर खर्च कर पाएंगे. बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नीरज आनंद बताते हैं कि इस तरह का ऋण माफी झारखंड गठन के बाद पहली बार शुरू की गई है. कई ऐसे उपभोक्ता है जिनका बिजली बिल पचास हजार से ज्यादा बकाया था और वह देने में सक्षम नहीं थे. लेकिन सरकार की इस योजना के तहत उनका भी बिजली बिल माफ हो गया.
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नीरज आनंद ने बताया कि देवघर जिले में करीब 63 हजार उपभोक्ता हैं. सरकार की योजना के तहत ऋण माफी की इस प्रक्रिया में करीब 55 करोड़ रूपए का कर्ज माफ पूरे देवघर जिले में किया गया है. बता दें कि झारखंड सरकार द्वारा राज्य के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिया गया है. जिसके तहत प्रत्येक उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जा रहा है.
झारखंड सरकार के इस योजना से लाभ पा रहे उपभोक्ताओं ने कहा कि इस तरह की योजनाओं से आम परिवार को काफी लाभ होता है. कई बार अत्यधिक बिजली बिल होने से लोग अपने घरों में बिजली इस्तेमाल करते हैं. जिससे वह अंधेरे में रहने को विवश हो जाते हैं. लेकिन सरकार की बिजली बिल की ऋण माफी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और लाचार लोगों को काफी राहत मिल रही है.
Jharkhand Budget 2024: बाबूलाल मरांडी ने कहा- कॉपी-पेस्ट और खाओ-पकाओ वाला बजट