जमुई : बिहार की जमुई से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो पार्टी के सारे प्रॉसेस पर खरा उतरने के बाद उनके नाम को फाइनल किया गया. मेरे साथ बाहरी वाला कनेक्शन वैसे ही जोड़ा जा रहा है जैसे 2014 में चिराग के साथ जमुई के लिए जोड़ा गया था. लेकिन जमुई की जनता ने दोनों बार चिराग को जिताकर विरोधियों का मुंह बंद किया.
'मैं बाहरी नहीं, मैं बिहार का बेटा' : चिराग जब 2014 में जमुई से चुनाव लड़ने आए तो उनपर भी टैग लगा था कि वो बाहरी हैं लेकिन वो जमुई का बेटा बनकर चुनाव लड़े. जमुई में विकास के कार्य पिछले 25 साल में नहीं हुए वो काम 10 साल में चिराग ने कर के दिखाया. जमुई की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा और दो बेटा और दो सांसद जमुई को मिलेंगे.
"मैं पूरे बिहार का बेटा हूं मतलब जमुई का भी बेटा हूं, इसमें कोई अगर ये सवाल पूछता कि दिल्ली से आऐंगे की पटना से आऐंगे बिल्कुल बेमानी है, जनता का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है. जिस तरह से पटना मेरा घर है जमुई को भी अपना घर बनाएंगे"- अरुण भारती, एनडीए प्रत्याशी
बाहरी होने का टैग मेरे विरोधियों द्वारा दिया गया : उन्होंने कहा कि बाहरी होने का सवाल यहां की जनता नहीं बल्कि वो लोग पूछ रहे हैं जो मेरे कट्टर प्रतिद्वंदी हैं. पहले ऐसे लोगों को अपनी आइडेंटिटी बताना चाहिए. वो बताएं कि वो अर्चना कुमारी हैं, अर्चना भारती हैं या अर्चना रविदास या अर्चना यादव? इसका जवाब विरोधियों को क्लियर करना होगा.
"चिराग पासवान जब जमुई आऐ थे उन्होंने यहां की जनता से वादा किया था की ' बेटा बन के आया हूं बुजुर्ग होकर ही जाऊंगा ' उसी समय पिता (रामविलास पासवान) के नहीं रहने पर हाजीपुर की जनता ने भी उनकी तरफ उम्मीद आशा भरी नजरों से देखना शुरू किया, ऐसे में चिराग पासवान के लिऐ डिसीजन लेना मुश्किल हो गया. हाजीपुर या जमुई, ऐसे में बाप का कर्ज बेटे को ही अदा करना पड़ता है.''- अरुण भारती, एनडीए प्रत्याशी
'जमुई से दो बेटा होंगे सांसद' : बाप की विरासत को बेटे को ही संभालना पड़ती है, इसी सिलसिले में चिराग पासवान ने फैसला किया की मैं बाप की विरासत को सभालूंगा पिता के अधूरे कार्य को पूरा करूंगा और मुझे जमुई के दूसरे बेटे के रूप में जनता के प्रति अपना फर्ज निभाने के लिए भेजा है. कदम-कदम पर मेरे साथ खड़े हैं. आज भी जमुई का बेटा चिराग पासवान हैं.
ये भई पढ़ें-
Araria Lok Sabha Seat पर फिर से BJP करेगी कब्जा या RJD को जनता देगी मौका? जानें समीकरण - Araria Lok Sabha Seat
ऐसी हॉट सीट जिसपर नहीं टिक पाई RJD, खुद लालू भी यहां से हारे, जानें लोकसभा क्षेत्र का समीकरण?
Ujiarpur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास
Samastipur Lok Sabha Seat पर किसका रहा है कब्जा, कैसे रहे समीकरण, जानें सियासी इतिहास