ETV Bharat / state

23 सितंबर को लातेहार और पलामू में सभा करेंगे चिराग पासवान, लोजपा लड़ेगी झारखंड में विधानसभा चुनाव - Jharkhand Assembly Election

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 1 hours ago

LJP will contest Jharkhand assembly election. झारखंड विधानसभा को लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद सह झारखंड के प्रभारी अरुण भारती ने जमशेदपुर पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की और राजनीतिक चर्चा की

LJP will contest Jharkhand assembly election
सरयू से मुलाकात करते लोजपा सांसद (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में लोजपा ने झारखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसी कड़ी में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान झारखंड दौरे पर आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे.

दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के झारखंड प्रभारी सांसद अरुण भारती और सह प्रभारी सांसद राजेश वर्मा जमशेदपुर पहुंचे. जिन्होंने इसकी जानकारी दी. दोनों नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों ही नेताओं ने झारखंड की राजनीति को लेकर चर्चा की. लोजपा के दोनों नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. जिसके बाद अरुण भारती ने एनडीए के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की.

लोजपा लड़ेगी झारखंड में विधानसभा चुनाव (ईटीवी भारत)

लोजपा के झारखंड प्रभारी और जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से पार्टी झारखंड में भी चुनाव लड़ेगी. गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग के बाद उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी की लोकप्रियता और जनता के विश्वास के कारण पांच सांसद जीते हैं. झारखंड में भी पार्टी के विस्तार के लिए लगातार दौरे किए जा रहे हैं. यहां कुछ खास सीटों पर तैयारी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड का दौरा करेंगे और बैठक भी करेंगे. चिराग पासवान 23 सितंबर को लातेहार और पलामू में सभा करेंगे. दूसरे चरण में 29 सितंबर को धनबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. 6 अक्टूबर को चिराग पासवान जमशेदपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि नवादा में दलितों पर अत्याचार और बस्ती जलाने की घटना को लेकर पार्टी गंभीर है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वे जल्द ही पीड़ितों से मिलकर उनकी हरसंभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार झारखंड के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का विस्तार करेगी और वहां भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें:

दोबारा अध्यक्ष बनते ही चिराग ने भरी हुंकार, कहा- तालमेल हुआ तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ेंगे झारखंड विधानसभा चुनाव - Chirag Paswan

लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने रांची पहुंचे चिराग पासवान, झारखंड चुनाव में दर्ज कराएंगे मजबूत उपस्थिति - Chirag Paswan reached Ranchi

लोजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 25 को, चिराग पासवान की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव की बनेगी रणनीति - LJP Meeting In Ranchi

जमशेदपुर: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में लोजपा ने झारखंड में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इसी कड़ी में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान झारखंड दौरे पर आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे.

दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी के झारखंड प्रभारी सांसद अरुण भारती और सह प्रभारी सांसद राजेश वर्मा जमशेदपुर पहुंचे. जिन्होंने इसकी जानकारी दी. दोनों नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान दोनों ही नेताओं ने झारखंड की राजनीति को लेकर चर्चा की. लोजपा के दोनों नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. जिसके बाद अरुण भारती ने एनडीए के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की.

लोजपा लड़ेगी झारखंड में विधानसभा चुनाव (ईटीवी भारत)

लोजपा के झारखंड प्रभारी और जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से पार्टी झारखंड में भी चुनाव लड़ेगी. गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग के बाद उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी की लोकप्रियता और जनता के विश्वास के कारण पांच सांसद जीते हैं. झारखंड में भी पार्टी के विस्तार के लिए लगातार दौरे किए जा रहे हैं. यहां कुछ खास सीटों पर तैयारी की जा रही है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड का दौरा करेंगे और बैठक भी करेंगे. चिराग पासवान 23 सितंबर को लातेहार और पलामू में सभा करेंगे. दूसरे चरण में 29 सितंबर को धनबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. 6 अक्टूबर को चिराग पासवान जमशेदपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि नवादा में दलितों पर अत्याचार और बस्ती जलाने की घटना को लेकर पार्टी गंभीर है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वे जल्द ही पीड़ितों से मिलकर उनकी हरसंभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार झारखंड के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का विस्तार करेगी और वहां भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें:

दोबारा अध्यक्ष बनते ही चिराग ने भरी हुंकार, कहा- तालमेल हुआ तो ठीक नहीं तो अकेले लड़ेंगे झारखंड विधानसभा चुनाव - Chirag Paswan

लोजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने रांची पहुंचे चिराग पासवान, झारखंड चुनाव में दर्ज कराएंगे मजबूत उपस्थिति - Chirag Paswan reached Ranchi

लोजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 25 को, चिराग पासवान की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव की बनेगी रणनीति - LJP Meeting In Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.