ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर LJP का प्रदर्शन - LJP Protest at Delhi Jantar Mantar - LJP PROTEST AT DELHI JANTAR MANTAR

दिल्ली बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी के खिलाफ बिहार के राजनीतिक दल भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जंतर मंतर पर बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दिल्ली प्रदेश की ओर से प्रदर्शन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 3, 2024, 8:00 PM IST

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने अभी तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. जंतर मंतर पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने प्रदर्शन किया. दिल्ली LJP प्रदेश अध्यक्ष शंकर मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान शंकर मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में विकास की रफ्तार रूक गई है. मुख्यमंत्री के ईडी की हिरासत में होने के कारण सभी कार्य ठप हो गए हैं.

शंकर मिश्रा ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और अभी से बिजली, पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. दिल्ली में भारत सरकार की जल-नल योजना को भी लागू नहीं किया गया है. लोगों के घरों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री जेल से ही सरकार चलाना चाहते हैं, जो व्यावहारिक नहीं है. यह दिल्ली की जनता के साथ अन्याय होगा. भारत सरकार की देशभर में कई प्रमुख महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, लेकिन दिल्ली की सरकार ने उनको लागू नहीं करने दिया है.

यह भी पढ़ें- भाजपा ने आतिशी को भेजा मानहानि का नोटिस, कहा- माफी न मांगने पर दर्ज कराएंगे केस

शंकर मिश्रा ने कहा, "महिलाओं एवं वृद्धों की सुरक्षा के लिए 2015 से बसों में बस मार्शल तैनात किए गए थे. 31 अक्टूबर 2023 को 10,792 को डीटीसी और क्लस्टर बसों से दिल्ली सरकार द्वारा हटा दिया गया है. पिछले दिनों हाईकोर्ट के आदेश पर 400 लोगों को नौकरी पर पुनः बहाल किया गया. लेकिन, बाकी लोगों को बहाल नहीं किया गया. अतः महोदय से निवेदन है कि सभी 10,792 मार्शलों को पुनः नौकरी पर बहाल किया जाए."

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी और सीवर कनेक्शन लेना हुआ महंगा, जानिए अब कितना करना पड़ेगा खर्च

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. उन्होंने अभी तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. जंतर मंतर पर केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने प्रदर्शन किया. दिल्ली LJP प्रदेश अध्यक्ष शंकर मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान शंकर मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में विकास की रफ्तार रूक गई है. मुख्यमंत्री के ईडी की हिरासत में होने के कारण सभी कार्य ठप हो गए हैं.

शंकर मिश्रा ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और अभी से बिजली, पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. दिल्ली में भारत सरकार की जल-नल योजना को भी लागू नहीं किया गया है. लोगों के घरों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है. मुख्यमंत्री जेल से ही सरकार चलाना चाहते हैं, जो व्यावहारिक नहीं है. यह दिल्ली की जनता के साथ अन्याय होगा. भारत सरकार की देशभर में कई प्रमुख महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, लेकिन दिल्ली की सरकार ने उनको लागू नहीं करने दिया है.

यह भी पढ़ें- भाजपा ने आतिशी को भेजा मानहानि का नोटिस, कहा- माफी न मांगने पर दर्ज कराएंगे केस

शंकर मिश्रा ने कहा, "महिलाओं एवं वृद्धों की सुरक्षा के लिए 2015 से बसों में बस मार्शल तैनात किए गए थे. 31 अक्टूबर 2023 को 10,792 को डीटीसी और क्लस्टर बसों से दिल्ली सरकार द्वारा हटा दिया गया है. पिछले दिनों हाईकोर्ट के आदेश पर 400 लोगों को नौकरी पर पुनः बहाल किया गया. लेकिन, बाकी लोगों को बहाल नहीं किया गया. अतः महोदय से निवेदन है कि सभी 10,792 मार्शलों को पुनः नौकरी पर बहाल किया जाए."

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी और सीवर कनेक्शन लेना हुआ महंगा, जानिए अब कितना करना पड़ेगा खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.