ETV Bharat / state

झारखंड में चिराग पासवान के नेतृत्व में एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 'दलित वोट बैंक' पर खास नजर! - LJP National Executive meeting - LJP NATIONAL EXECUTIVE MEETING

LJP meeting in Ranchi. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर लोजपा अभी से झारखंड में अपने संगठन को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. जिसे लेकर लोजपा (रामविलास) ने 25 अगस्त को रांची में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.

ljp-national-executive-meeting-on-25th-august-in-ranchi
लोजपा पोस्टर की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 12, 2024, 8:14 PM IST

रांची: झारखंड की राजनीति में दलित वोट बैंक अहम भूमिका निभाता है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों में 09 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इतना ही नहीं कुल आबादी का करीब 14 प्रतिशत संख्या दलितों की है. ऐसे में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हर राजनीतिक दल की नजर "दलित वोट बैंक" को साधने पर है. इस होड़ में राष्ट्रीय दलों के साथ-साथ कई क्षेत्रीय दल भी शामिल है. जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' सेक्युलर के बाद अब लोजपा (रामविलास) ने भी 25 अगस्त को रांची में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.

एलजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारी पर बोले प्रदेश अध्यक्ष (ETV BHARAT)

दलित वोट बैंक पर रहेगी खास नजर

झारखंड में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाए जाने के पीछे कई वजह बतायी जा रही है. बिहार के बाद चिराग पासवान की नजर अब संगठन को झारखंड में मजबूत करने को लेकर है. बिहार में चिराग पासवान के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भारी सफलता मिलने के बाद अब झारखंड में भी संगठन को मजबूत तरीके से खड़ा करने का टास्क दिया गया है. यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में शहर के निजी होटल में आयोजित होगी. इस बैठक में न सिर्फ नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा बल्कि विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी.

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई 18 सीटों पर एनडीए फोल्डर के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसके लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा. झारखंड में हाल के दिनों में काफी मजबूत हुआ है. दलित वोट बैंक के सहारे पार्टी चुनावी नैया पार लगाने में सक्षम है. ऐसे में यदि गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना संभव होता है तो कोई बात नहीं लेकिन यदि गठबंधन नहीं हुआ तो भी हम चुनाव लड़ेंगे.

मेनिफेस्टो के साथ-साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले लोजपा की झारखंड प्रदेश इकाई की बैठक 18 अगस्त को बुलाई गई है. लोजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी के अनुसार इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी के साथ-साथ कार्यसमिति के सभी सदस्य को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मेनिफेस्टो तैयारी के साथ-साथ चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी.

बहरहाल 25 अगस्त को पहली बार चिराग पासवान के नेतृत्व में नए स्वरूप में आई लोजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक झारखंड में होने जा रही है. पार्टी ने होटल में बैठक के बाद कॉर्निवल में अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कार्यकर्ता सीधे चिराग पासवान से मिल सकेंगे. इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: रांची विधानसभा सीट पर दो नए चेहरे! क्या लगातार छह बार जीतने वाले सीपी सिंह को किया जाएगा रिप्लेस

ये भी पढ़ें: साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी, जानिए आयोग की टीम के कब आने की है संंभावना

रांची: झारखंड की राजनीति में दलित वोट बैंक अहम भूमिका निभाता है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों में 09 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इतना ही नहीं कुल आबादी का करीब 14 प्रतिशत संख्या दलितों की है. ऐसे में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही हर राजनीतिक दल की नजर "दलित वोट बैंक" को साधने पर है. इस होड़ में राष्ट्रीय दलों के साथ-साथ कई क्षेत्रीय दल भी शामिल है. जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' सेक्युलर के बाद अब लोजपा (रामविलास) ने भी 25 अगस्त को रांची में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.

एलजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तैयारी पर बोले प्रदेश अध्यक्ष (ETV BHARAT)

दलित वोट बैंक पर रहेगी खास नजर

झारखंड में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाए जाने के पीछे कई वजह बतायी जा रही है. बिहार के बाद चिराग पासवान की नजर अब संगठन को झारखंड में मजबूत करने को लेकर है. बिहार में चिराग पासवान के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भारी सफलता मिलने के बाद अब झारखंड में भी संगठन को मजबूत तरीके से खड़ा करने का टास्क दिया गया है. यह बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में शहर के निजी होटल में आयोजित होगी. इस बैठक में न सिर्फ नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा बल्कि विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी.

लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई 18 सीटों पर एनडीए फोल्डर के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसके लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समक्ष प्रस्ताव रखा जाएगा. झारखंड में हाल के दिनों में काफी मजबूत हुआ है. दलित वोट बैंक के सहारे पार्टी चुनावी नैया पार लगाने में सक्षम है. ऐसे में यदि गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना संभव होता है तो कोई बात नहीं लेकिन यदि गठबंधन नहीं हुआ तो भी हम चुनाव लड़ेंगे.

मेनिफेस्टो के साथ-साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले लोजपा की झारखंड प्रदेश इकाई की बैठक 18 अगस्त को बुलाई गई है. लोजपा प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी के अनुसार इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी के साथ-साथ कार्यसमिति के सभी सदस्य को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मेनिफेस्टो तैयारी के साथ-साथ चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी.

बहरहाल 25 अगस्त को पहली बार चिराग पासवान के नेतृत्व में नए स्वरूप में आई लोजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक झारखंड में होने जा रही है. पार्टी ने होटल में बैठक के बाद कॉर्निवल में अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कार्यकर्ता सीधे चिराग पासवान से मिल सकेंगे. इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: रांची विधानसभा सीट पर दो नए चेहरे! क्या लगातार छह बार जीतने वाले सीपी सिंह को किया जाएगा रिप्लेस

ये भी पढ़ें: साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी, जानिए आयोग की टीम के कब आने की है संंभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.