पलामू: रांची में पलामू के एक जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करने का मामले सामने आया है. रांची के एक निजी अस्पताल ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन, जब परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स पहुंचे तो मामला कुछ और ही निकला. रिम्स में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम से पहले बताया कि वह जीवित है. इधर, परिजनों ने व्यक्ति को मृत समझकर पलामू पुलिस को एफआईआर के लिए आवेदन भी दे दिया था. इसी बीच खबर आई कि वह शख्स जिंदा है.
दरअसल, सोमवार को पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई में एक कार ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी थी. इस घटना में विनोद सिंह नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक भाई रामा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार को डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच परिजनों ने निजी अस्पताल की बात मानते हुए पलामू के पांकी थाने में एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया है. पांकी निवासी और पीड़ित के करीबी दोस्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रामा सिंह को एक निजी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था, बाद में उन्हें पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने पाया कि वह जीवित हैं. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. रामा सिंह पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के भुइयां कुरहा के रहने वाले हैं.
इस बीच पांकी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया और आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पांकी थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी चालक को मेदिनीनगर इलाके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पलामू में होम गार्ड की बहाली के दौरान युवक बेहोश, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
यह भी पढ़ें: धनबाद में मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल में किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
यह भी पढ़ें: धनबाद में प्रसव के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा