ETV Bharat / state

चुनकट्टा में लिव इन पार्टनर बनी एनिमल, दंतेवाड़ा में अश्लील इशारे करने वाला गिरफ्तार - Live in partner kills lover - LIVE IN PARTNER KILLS LOVER

उतई थाना इलाके में लिव पार्टनर महिला ने प्रेमी को मौत के घाट के उतार दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए महिला को धरदबोचा है. दंतेवाड़ा में स्कूल जाने वाली छात्रा को अश्लील इशारे करने वाला शोहदा गिरफ्तार पकड़ा गया. आरोपी युवक स्कूल जाने के टाइम पर छात्रों को भद्दे भद्दे इशारे किया करता था.

LIVE IN PARTNER KILLS LOVER
चुनकट्टा में लिव इन पार्टनर बनी एनिमल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 7:53 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 7:59 PM IST

भिलाई: उतई थाना इलाके के चुनकट्टा में बीते दिनों वॉचमैन की लाश फार्म हाउस के कमरे से मिली थी. पुलिस ने रविवार को वाचमैन की हत्या के जुर्म में महिला को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की आरोपी महिला मृतक वॉचमैन के साथ पति पत्नी की तरह रहती थी. पुलिस के मुताबिक महिला जब भी अपने पति के पास लौटने की बात कहती वॉचमैन उसका कथित अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देने लगता. वॉचमैन की हरकतों से तंग आकर महिला ने सोते वक्त सब्बल से प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया.

चुनकट्टा में लिव इन पार्टनर बनी एनिमल (ETV Bharat)

लिव इन पार्टनर का मर्डर: पुलिस के मुताबिक मृतक चौकीदार चुनकट्टा के चौहान बाड़ी में बतौर वॉचमैन काम करता था. करीब एक महीने पहले वॉचमैन ने एक महिला को अपने साथ पत्नी की तरह रख लिया. घटना वाले दिन चौकीदार शराब के नशे में सो गया. आरोपी महिला ने दूसरे कमरे से लोहे का सब्बल लाकर उसके सिर पर मार दिया. सब्बल का वार करने के बाद महिला घर के बाहर से ताला मारकर फरार हो गई. फॉर्म हाउस के मालिक ने अगले दिन चौकीदार को फोन लगाया. जब फोन नहीं उठा तो वो मौके पर पहुंचा कमरे के भीतर देखा तो अंदर लाश पड़ी थी.

''मृतक चौकीदार ओडिशा का रहने वाला था. आरोपी महिला को पिछले एक महीने से अपने साथ रखे हुए था. महिला जब भी अपने पति के पास लौटना चाहती वो उसे ब्लैकमेल करता. वॉचमैन महिला से कहता था कि उसका अश्लील वीडियो उसके पास है वो उसे उसके पति को भेज देगा. नाराज महिला ने वारदात वाले दिन वॉचमैन पर सब्बल से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिला को फिलहाल ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.'' - आशीष बंछोर, पाटन एसडीएम

छात्रा को अश्लील इशारे करने वाला युवक गिरफ्तार: किरंदुल पुलिस ने नाबालिग छात्रों को अश्लील इशारे के आरोप में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक पर आरोप है कि स्कूल जाने वाली छात्रों को गंदे गंदे इशारे किया करता था. छात्रा ने इस बात की शिकायत अपने परिजनों से की. छात्रा की मां जब युवक को समझाने उसके घर पहुंची तो युवक ने महिला की साथ मारपीट शुरु कर दी. नाराज परिजनों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

कवर्धा में लिव इन पार्टनर के मर्डर के बाद आरोपी ने की खुदकुशी, सह आरोपी गिरफ्तार - kawardha woman murdered
कोरबा की ANIMAL गर्लफ्रेंड, लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर प्रेमी को टुकड़ों में काटा, बोरी बैग में भरकर लगाई लाश ठिकाने - Korba Murder Mystery
लिव इन रिलेशनशिप, चार साल का प्यार और मर्डर, जानिए छत्तीसगढ़ में कैसे हुआ श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड - Shraddha Walkar murder Case

भिलाई: उतई थाना इलाके के चुनकट्टा में बीते दिनों वॉचमैन की लाश फार्म हाउस के कमरे से मिली थी. पुलिस ने रविवार को वाचमैन की हत्या के जुर्म में महिला को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की आरोपी महिला मृतक वॉचमैन के साथ पति पत्नी की तरह रहती थी. पुलिस के मुताबिक महिला जब भी अपने पति के पास लौटने की बात कहती वॉचमैन उसका कथित अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देने लगता. वॉचमैन की हरकतों से तंग आकर महिला ने सोते वक्त सब्बल से प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया.

चुनकट्टा में लिव इन पार्टनर बनी एनिमल (ETV Bharat)

लिव इन पार्टनर का मर्डर: पुलिस के मुताबिक मृतक चौकीदार चुनकट्टा के चौहान बाड़ी में बतौर वॉचमैन काम करता था. करीब एक महीने पहले वॉचमैन ने एक महिला को अपने साथ पत्नी की तरह रख लिया. घटना वाले दिन चौकीदार शराब के नशे में सो गया. आरोपी महिला ने दूसरे कमरे से लोहे का सब्बल लाकर उसके सिर पर मार दिया. सब्बल का वार करने के बाद महिला घर के बाहर से ताला मारकर फरार हो गई. फॉर्म हाउस के मालिक ने अगले दिन चौकीदार को फोन लगाया. जब फोन नहीं उठा तो वो मौके पर पहुंचा कमरे के भीतर देखा तो अंदर लाश पड़ी थी.

''मृतक चौकीदार ओडिशा का रहने वाला था. आरोपी महिला को पिछले एक महीने से अपने साथ रखे हुए था. महिला जब भी अपने पति के पास लौटना चाहती वो उसे ब्लैकमेल करता. वॉचमैन महिला से कहता था कि उसका अश्लील वीडियो उसके पास है वो उसे उसके पति को भेज देगा. नाराज महिला ने वारदात वाले दिन वॉचमैन पर सब्बल से हमला कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के आरोप में गिरफ्तार महिला को फिलहाल ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.'' - आशीष बंछोर, पाटन एसडीएम

छात्रा को अश्लील इशारे करने वाला युवक गिरफ्तार: किरंदुल पुलिस ने नाबालिग छात्रों को अश्लील इशारे के आरोप में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक पर आरोप है कि स्कूल जाने वाली छात्रों को गंदे गंदे इशारे किया करता था. छात्रा ने इस बात की शिकायत अपने परिजनों से की. छात्रा की मां जब युवक को समझाने उसके घर पहुंची तो युवक ने महिला की साथ मारपीट शुरु कर दी. नाराज परिजनों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

कवर्धा में लिव इन पार्टनर के मर्डर के बाद आरोपी ने की खुदकुशी, सह आरोपी गिरफ्तार - kawardha woman murdered
कोरबा की ANIMAL गर्लफ्रेंड, लिव इन पार्टनर के साथ मिलकर प्रेमी को टुकड़ों में काटा, बोरी बैग में भरकर लगाई लाश ठिकाने - Korba Murder Mystery
लिव इन रिलेशनशिप, चार साल का प्यार और मर्डर, जानिए छत्तीसगढ़ में कैसे हुआ श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड - Shraddha Walkar murder Case
Last Updated : Aug 18, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.