रायपुर: रायपुर के मंदिरहसौद थाना अंतर्गत टोल नाका के पास पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान बस और कार के माध्यम से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब के साथ वाहन को भी जब्त कर लिया है. जब्त सामान की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बतायी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में धारा 34 (2) आबकारी एक के तहत कार्रवाई की है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला रायपुर के मंदिरहसौद थाना क्षेत्र का है. यहां के थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि, "टोल नाका के पास लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग की गई. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस और एक कार में चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब की 113 बोतल बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही बस और एक कार को भी जब्त कर लिया है. जब्त सामान की अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है. ये तस्कर कोलकाता से ओडिशा के रास्ते रायपुर में बस और कार के माध्यम से अवैध शराब की बिक्री करने जा रहे थे. घटना में शामिल एक और आरोपी कोलकाता का रहने वाला गुड्डू सिंह फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है."
6 तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार आरोपी शरणजीत सिंह होरा और जग साहब सिंह रायपुर में अपने चार पहिया वाहन में शराब रखकर ग्राहकों को बेचने का करने का काम करते थे. इसके साथ ही ओडिशा से रायपुर आने वाली बस में अवैध रूप से शराब का परिवहन भी कर रहे थे. इस बीच मंदिरहसौद पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने टोल नाका में चेकिंग पॉइंट लगाकर अवैध शराब के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला भी शामिल है. शराब परिवहन करने के संबंध में आरोपियों के पास कोई भी दस्तावेज नहीं पाया गया था. पकड़े गए आरोपी कैलाश चंद्र नायक ओडिशा का रहने वाला है. प्रशांत कुमार बरार ओडिशा का रहने वाला है. शरणजीत सिंह उर्फ अमन होरा रायपुर का रहने वाला है. महिला तस्कर रायपुर की रहने वाली है. जग साहेब सिंह रायपुर का रहने वाला है. प्रेमाचन्द परीडा ओडिशा का रहने वाला है.