कैमूर: बिहार के कैमूर में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. टीम दुर्गावती थाना क्षेत्र में छज्जूपुर शराब की जांच करने पहुंची. इसी दौरान 10 की संख्या में बाइक पर सवार होकर 20-25 लोग पहुंचे और उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी-डंडों की बौछार कर दी. शराब तस्करों ने पुलिस पर जमकर पत्थर भी बरसाए. इस हमले में एएसआई रामानंद प्रसाद का हाथ दो-तीन जगह से टूट गया है.
कैमूर में पुलिस टीम पर हमला: मौके पर उपजे हालात के बीच पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग करने पड़ी. इस दौरान एएसआई लगातार तस्करों को रुकने के लिए कहते रहे, लेकिन तस्कर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए गए. पुलिस की गाड़ी को घेर लिया गया और उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. यह पूरी घटना शनिवार शाम की है.
शराब तस्करों ने लाठी-डंडे से किया हमला: पुलिस टीम पर हमले का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी लगातार लोगों से पथराव रोकने और बात करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन शराब तस्कर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए. पहले से ही सभी हमले की तैयारी करके आए थे.
'मैं गोली मार दूंगा': पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ है. हमले के दौरान पुलिसकर्मी लगातार लोगों को कह रहा है कि बात करो, क्या दिक्कत है बताओ, लेकिन शराब तस्कर गाली गलौज करते रहे. उसके बाद एएसआई ने कहा कि मैं गोली मार दूंगा. क्या हुआ बताओ, क्या तकलीफ है. सड़क पर काफी देर तक पुलिस और शराब तस्करों के बीच बकझक होती रही. उसके बाद तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
"मैं गोली मार दूंगा बोल रहा हूं. क्या तकलीफ है. तीन बार फायर कर दिया हूं. चौथे बार में सीधा डाउन कर दूंगा."- रामानंद प्रसाद, एएसआई
संयुक्त मद्य निषेध आयुक्त ने की जांच: वहीं पथराव और गोलीबारी के इस मामले में संयुक्त मद्य निषेध आयुक्त कृष्ण कुमार घटनास्थल पहुंचे और दुर्गावती थाने पहुंच कर पूरे मामले का की जांच की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त मधनिषेध आयुक्त पटना कृष्ण कुमार उत्पाद अधीक्षक और उपाधीक्षक ने रविवार को पूरे मामले की जांच की.
"एक्साइज विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी. यूपी की साइड से अचानक तस्कर लोग आए और हमला बोल दिया. गोली चलाया गया और लाठी डंडों से हमला किया गया. टीम पर शराब तस्करों ने पत्थर बरसाए. फिर पुलिस फोर्स को भेजा गया, जिसके बाद सभी तस्कर भाग गए. थाने में एफआईआर दर्ज किया गया. इस मामले में कड़ा एक्शन लिया जाएगा."- कृष्ण कुमार, संयुक्त मद्य निषेध आयुक्त
10 तस्करों के खिलाफ नामजद केस: संयुक्त मद्य निषेध आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि थानाध्यक्ष से मामले को लेकर बात की गई है. दिशा-निर्देश दिया गया है. दो पुलिसकर्मी जमादार और एएसआई जख्मी हुए हैं. एएसआई का हाथ दो तीन जगह से टूटा है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना भेजा गया है. एक कर्मी को हल्की चोट आई है. 10 तस्करों के खिलाफ नामजद एफआईआर किया गया है. वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. कई लोग पहले भी चार-पांच बार जेल जा चुके हैं. सभी आदतन अपराधी है.
ये भी पढ़ें
तस्कर ने डायल 112 कर्मी पर किया हमला, 40 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार