पटना: राजधानी पटना में उत्पाद विभाग की पुलिस लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर एक्टिव मोड में है. पटना पुलिस और उत्पाद विभाग की पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नदी थाना क्षेत्र के जेठुली पेट्रोल पंप के समीप एक झोपड़ी में अवैध रूप से चल रहे शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचे से पहले शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गये.
पटना में शराब फैक्ट्री का खुलासा: पूरे मामले पर सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जेठुली पेट्रोल पंप के समीप एक झोपड़ी में अवैध रूप नकली शराब बनाया जा रहा है. पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची. जहां छापेमारी के दौरान 59 कॉटन विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं मौके से 40 लीटर स्प्रिट, कॉर्क, ढक्कन, भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर के अलावे शराब की खाली हजारों बोतले भी बरामद की है.
शराब धंधेबाज मौके से फरार: हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल हो गया. बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम को यह गुप्त सूचना मिली कि जेठुली पेट्रोल पंप के समीप उपेंद्र राय की झोपड़ी में नकली शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर इस अवैध गोरख धंधे का भंडाफोड़ कर दिया.
"59 कॉटन तैयार नकली विदेशी शराब बरामद की है. इसके अलावा 40 लीटर स्प्रिट, कॉर्क, ढक्कन, भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और शराब की खाली हजारों बोतलें भी जब्त की गई." -प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग
ये भी पढ़ें
पटना में नकली शराब की फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस ने दो कारोबारी को किया गिरफ्तार