मधेपुराः बिहार का बीएन मंडल विश्विद्यालय एक मशहूर संस्थान माना जाता है लेकिन पिछले कई बार से इस विवि परिसर में अवैध काम किए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले इसके एक कर्मचारी के पुत्र को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. अब विवि की लाइब्रेरी में शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है. लाइब्रेरी से शराब की बोतलें, चखना और ग्लास बरामद किया गया है.
विवि प्रशासन पर गंभीर आरोपः शराब की खाली बोतले, ग्लास और चखना मिलने से कई सवाल उठने लगे हैं. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय में शराब पार्टी चलने का आरोप लगाया है. छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने विवि प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में कुछ पदाधिकारी और कर्मचारी शराब पार्टी करते हैं.
'सीसीटीवी कोई काम का नहीं': सोनू यादव बताया कि लाखों खर्च कर विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं लेकिन निगरानी नहीं होने की वजह से शराब सेवन करने वाले अधिकारी और कर्मचारी बेरोकटोक पार्टी करते हैं. उन्होंने कुलपति से इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. शिक्षा के मंदिर इस विश्वविद्यालय में इस तरह का कार्य क्षमा योग्य नहीं है.
"इस विश्वविद्यालय में शराब का ठेकेदार यहां रहता है. पहले भी इस तरह का मामला सामने आते रहता है. हमलोगों ने मुद्दा उठाया था तो पूर्व के कुलपति ने छापेमारी करायी थी. कई पदाधिकारी के बेड के नीचे से नशीला पदार्थ बरामद किया गया था. इसबार जब नए कुलपति से शिकायत की गयी तो वे हमसे ही पूछने लगे कि बताइये कौन पीता है? लाखों रुपए का सीसीटीवी लगा हुआ है, उसकी फुटेज की जांच की जाए. शराब पीने वालों का पता चल जाएगा." -सोनू यादव, विवि अध्यक्ष
पहले भी बरामद हुई है शराब: गौरतलब हो कि इससे पूर्व में भी बीएनएमयू परिसर में शराब की खाली बोतल भारी मात्रा में बरामद हुई थी. इसके बाद उत्पाद विभाग के द्वारा बीएन मंडल विश्वविद्यालय परिसर में छापेमारी की गई थी. एक शराब कारोबारी कर्मचारी पुत्र को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. एक बार फिर शराब की बोतलें मिली है. कुलसचिव विपिन कुमार राय ने कहा कि वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया जा रहा है.
"मामले की जानकारी मिली है, लेकिन हमने देखा नहीं है. वरीय पदाधिकारी को इस बारे में अवगत कराया गया है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी." -विपिन कुमार राय, कुलसचिव बीएनएमयू
कार्रवाई नहीं करते कुलपतिः बिहार में शराबबंदी के बाद भी तस्करी और सेवन पर लगाम नहीं लग सका है. अब शिक्षा मंदिर में शराब पार्टी का मामला सामने आने के बाद प्रशासन पर कई सवाल उठने लगे हैं. छात्र नेताओं का कहना है कि यहां के पदाधिकारी ही शराब का सेवन करते हैं लेकिन कुलपति की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
यह भी पढ़ेंः बिहार में शराबबंदी फेल! मधुबनी में मंदिर में पूजा-पाठ के बाद छलकाए जाम, 4 गिरफ्तार - Drunkard arrested in Madhubani