फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी, सपा का झंडा और विधायक का स्टीकर पास लगाकर बेखौफ घूम रही थी. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जब इस गाड़ी को चेक किया तो इसमें शराब की बोतल रखी थीं. गाड़ी से कुछ संदिग्ध सामान भी मिला है.
पुलिस ने इस गाड़ी को सीज कर दिया है. गाड़ी के चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है. पहले तो गाड़ी के ड्राइवर ने खुद को सपा एमएलए का रिश्तेदार बताकर पुलिस को प्रभाव में लेने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस की सख्ती से ड्राइवर की पोल खुल गई. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर इस गाड़ी को एक राजनीतिक दल का झंडा और विधायक का पास लगाकर क्यों दौड़ाया जा रहा था.
मामला सोमवार की शाम को शिकोहाबाद शहर के सुभाष चौराहे के पास का है. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह जब अपने अधीनस्थों के साथ सुभाष चौराहे से होकर निकल रहे थे तभी उनकी नजर काले रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर पड़ी, जिस पर न केवल हूटर लगे थे बल्कि विधानसभा भवन का पास भी लगा था. विधायक का स्टीकर भी लगा था. यही नहीं इस गाड़ी पर समाजवादी पार्टी का झंडा भी लगा था.
पुलिस अधिकारियों को मामला जब संदिग्ध लगा तो गाड़ी को चेक किया गया. पता चला कि इसमें जो ड्राइवर बैठा था वह खुद नशे की हालत में था. स्कॉर्पियो में शराब की बोतल और कुछ संदिग्ध सामान भी था. पुलिस ने जब चालक से इस बारे में जानकारी की तो उसने पहले तो खुद को एक विधायक का रिश्तेदार बताया लेकिन पुलिस ने जब सख्ती की तो वह कोई समुचित जवाब नहीं दे सका.
इस संबंध में एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह का कहना है कि इस काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को सीज कर दिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.