ETV Bharat / state

बाड़ी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, परिजनों ने डिस्कॉम पर लगाया लापरवाही का आरोप

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 3:30 PM IST

धौलपुर के बाड़ी में करंट लगने से लाइनमैन की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

करंट से मौत,परिजनों का हंगामा
करंट से मौत,परिजनों का हंगामा

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर के सैपऊ रोड पर बृजेश गार्डन के पास 11 केवी लाइन पर रिपेयरिंग का काम करते समय अचानक करंट दौड़ने से एक लाइनमैन की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. घटनास्थल पर डिस्कॉम के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर परिजनों और कुशवाह समाज के लोगों ने आक्रोश जताया.

घटना के बाद टाउन चौकी प्रभारी राजेंद्र गिरी अस्पताल पहुंच कर मृतक महेश पुत्र नारायण कुशवाहा के शव को मोर्चरी में रखवाया. चौकी इंचार्ज ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

पढ़ें: धौलपुर में टेंट लगाते समय मजदूर की करंट से मौत, परिजनों में पसरा मातम

जानकारी के अनुसार शहर के तकिया चौक गुमट मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय महेश कुशवाह पुत्र नारायण सिंह बाड़ी डिस्कॉम कार्यालय में ठेकेदार के माध्यम से फॉल्ट निकालने वाली पार्टी में लाइनमैन का काम करता था. शनिवार को महेश के फोन पर सूचना आई की सैपऊ रोड पर बृजेश गार्डन के पास कोई फॉल्ट है, जिसे निकालने टीम के साथ चले जाओ. इस पर महेश कुशवाह अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और शटडाउन लेने के बाद फॉल्ट निकालने लगा. इस दौरान अचानक से लाइन में करंट दौड़ पड़ा और महेश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की बाद परिजन और साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों और कुशवाह समाज के लोगों में आक्रोश भड़क गया.

पढ़ें: छात्रा ने स्टेज पर शिक्षक को जड़ा थप्पड़, ग्रामीणों ने सबके फोन करवाए थे जब्त

परिजनों ने डिस्कॉम पर लगया लापरवाही का आरोप: मृतक महेश कुशवाह के भाई राकेश कुशवाहा ने बताया कि घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और निजी फर्म के ठेकेदार को फोन किया लेकिन कोई अस्पताल नहीं आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि महेश की मौत बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है जिससे विभाग के अधिकारी या कोई कर्मचारी उनका हाल लेने नहीं पहुंचा.

धौलपुर. जिले के बाड़ी शहर के सैपऊ रोड पर बृजेश गार्डन के पास 11 केवी लाइन पर रिपेयरिंग का काम करते समय अचानक करंट दौड़ने से एक लाइनमैन की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. घटनास्थल पर डिस्कॉम के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर परिजनों और कुशवाह समाज के लोगों ने आक्रोश जताया.

घटना के बाद टाउन चौकी प्रभारी राजेंद्र गिरी अस्पताल पहुंच कर मृतक महेश पुत्र नारायण कुशवाहा के शव को मोर्चरी में रखवाया. चौकी इंचार्ज ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घटना के कारणों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

पढ़ें: धौलपुर में टेंट लगाते समय मजदूर की करंट से मौत, परिजनों में पसरा मातम

जानकारी के अनुसार शहर के तकिया चौक गुमट मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय महेश कुशवाह पुत्र नारायण सिंह बाड़ी डिस्कॉम कार्यालय में ठेकेदार के माध्यम से फॉल्ट निकालने वाली पार्टी में लाइनमैन का काम करता था. शनिवार को महेश के फोन पर सूचना आई की सैपऊ रोड पर बृजेश गार्डन के पास कोई फॉल्ट है, जिसे निकालने टीम के साथ चले जाओ. इस पर महेश कुशवाह अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और शटडाउन लेने के बाद फॉल्ट निकालने लगा. इस दौरान अचानक से लाइन में करंट दौड़ पड़ा और महेश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की बाद परिजन और साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों और कुशवाह समाज के लोगों में आक्रोश भड़क गया.

पढ़ें: छात्रा ने स्टेज पर शिक्षक को जड़ा थप्पड़, ग्रामीणों ने सबके फोन करवाए थे जब्त

परिजनों ने डिस्कॉम पर लगया लापरवाही का आरोप: मृतक महेश कुशवाह के भाई राकेश कुशवाहा ने बताया कि घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों और निजी फर्म के ठेकेदार को फोन किया लेकिन कोई अस्पताल नहीं आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि महेश की मौत बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है जिससे विभाग के अधिकारी या कोई कर्मचारी उनका हाल लेने नहीं पहुंचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.