Monsoon Lightning Protection: बरसात का मौसम चल रहा है. जब भी बारिश का मौसम बनता है तो आंधी-तूफान भी आता है. बादल गरजते हैं तो बिजली गिरने की भी संभावना बनने लगती है. हर साल बिजली गिरने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है. मौजूदा साल में भी कई ऐसी खबरें आ चुकी हैं, जब आसमानी बिजली से लोगों की जान चली गई है. ऐसे में इस आसमानी आफत से कैसे बचाव किया जाए, किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. जानिये इस आर्टिकल में.
आकाशीय बिजली से ऐसे करें बचाव
अगर आप खेत में हैं या बाहर हैं और अचानक ही मौसम बदल जाता है, तो पेड़ पौधों के नीचे आश्रय नहीं लेना चाहिए. क्योंकि वहां बिजली गिरने का खतरा लगातार बना रहता है. कोशिश करें की कोई मजबूत जगह ढूंढे, खुद को छुपाने के लिए सिर के ऊपर एक मजबूत जगह रहे, वहीं पर खड़े हों. अगर आप-पास कोई मजबूत छत वाली जगह नहीं दिखती है तो तुरंत ही कान पर हाथ रखकर और एड़ियों को जोड़कर बैठ जाना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि एड़ियां जुड़ी होनी चाहिए.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बनाएं दूरी
बिजली एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संपर्क से दूरी बनाए रखें. बिजली की गर्जना सुनाई देने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सुरक्षित स्थान पर बने रहें. जब बिजली चमक रही हो और इस तरह की कोई संभावना नजर आ रही है और आप घर के अंदर हैं तो तूफान आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें. तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें. खिड़कियों एवं दरवाजे से दूरी बना लें. बरामदे में भी ना खड़े हों. प्लंबिंग तथा लोहे के पाइपों को न छुएं. नल से बहते पानी का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें.
खुले आसमान के नीचे न जाएं
घर से अगर बाहर हैं तो आश्रय लेने के लिए टीन अथवा धातु से बनी छत वाले मकान से दूर रहें. यदि खुले आसमान के नीचे हो तो तुरंत दुबक जाएं. जमीन पर ना लेटें और न ही अपने हाथ कभी जमीन पर लगाएं. न ही कभी पेड़ के नीचे खड़े हों एक स्थान पर भीड़ न लगाएं. सभी अलग-अलग जगह पर फैल कर खड़े हो जाएं. अगर बस अथवा कार में हैं, या किसी ढके हुए वाहन के अंदर है तो वहीं रहना सुरक्षित है. घर के बाहर धातु की वस्तुएं इस्तेमाल न करें. बिजली तथा टेलीफोन के खंभों से दूर रहें. पानी के भीतर न रहें, पुल, झील, नदी, तालाब, छोटी नाव से तुरंत बाहर निकल जाएं.
Also Read: |
जमीन के सीधा संपर्क में आने से बचें
जब बिजली गिरे या तूफान आए तो इस दौरान खुले मैदानी पहाड़ी, चोटियों, ऊंचाई वाली जमीन से बचें. बिजली किसी क्षेत्र की सबसे ऊंची जगह पर गिरती है इसलिए संभावित बिजली के खंभे से दूर रहना जरूरी है. खराब मौसम में जमीन के सीधा संपर्क में आने से बचें. खाट या फिर बेड पर रहें या फिर जमीन पर नंगे पैर ना रहे. रबड़ की चप्पलों का प्रयोग करें.